मंदिर के गुंबद से टकराकर ट्रेनी प्लेन क्रैश, एक पायलेट की मौत

Jan 06, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 6 जनवरी। प्रदेश के रीवा जिले में एक ट्रेनी प्लेन मंदिर की गुंबद से टकरा कर क्रैश हो गया। इस हादसे में एक पायलट की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक प्रशिक्षु घायल बताया जा रहा है। हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए। मंदिर के गुंबद से टकराने के बाद घर के आंगन में प्लेन जा गिरा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

 हादसे के बार में मिली जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण पायलट को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जिसके कारण यह हादसा हो गया। हादसा देर रात का बताया जा रहा है।  देर रात 11.30 बजे प्लेन के पायलट कैप्टन विमल कुमार छात्र सोनू को प्रशिक्षण दे रहे थे। रात को उड़ान भरने के बाद प्लेन मंदिर से टकरा गया। घटना चौरहटा थाने के उमरी गांव के मंदिर के पास हुई। इस हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक पायलट गंभीर रूप से घायल है। उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस हादसे के बाद पूरे गांव और आस पास के क्षेत्रों में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस तथा फायर ब्रिगेड और अन्य अमला मौके पर पहुंचा और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Category: