खाद का खेल बंद करने की कवायद में जुटे सीएम शिवराज सिंह चौहान
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 10 सितंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ठान लिया है कि प्रदेश में खाद का खेल नहीं चलने देंगे। पिछली बार यूरिया संकट को लेकर हुई किरकिरी के चलते सीएम ने इस बार कालाबाजारी का खेल करने वालों को पहले ही नेस्तानाबूत करने की ठान चुके हैं। इसलिए जबलपुर में यूरिया की खेप गायब होने के मामले में सीएम खेल करने वाला का खेल से जेल तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनंत चतुर्दशी की सुबह एक ऐसा काम कर दिखाया जिसने प्रदेश में खाद का खेला करने वालों की सांसे रोक दीं। सीएम ने अलसुबह मीटिंग का फरमान सुना दिया और आखिरकार सात बजते बजते मीटिंग हो गई और बड़ा फैसला हो गया। इस फैसले ने प्रदेश में भावी खाद संकट उबरने से पहले ही समस्या को शिकंजे में कस लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को शिकायत मिली थी कि जबलपुरमें हजारों मीट्रिक टन यूरिया गायब हो गया। मुख्यमंत्री ने जबलपुर संभाग के जिलों को आवंटित यूरिया के वितरण में अनियमितताओं के संबंध में प्रातः 7 बजे आपात बैठक ली। इस बैठक में सारे आला अफसरों को तलब किया गया था। जबलपुर संभाग आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि यूरिया खाद के आवंटन की जिम्मेदारी कृभको की थी इसी क्रम में 25 अगस्त को जबलपुर में 2600 मीट्रिक टन के रैक लगे थे। कृभको को बता दिया गया था कि किस जिले को कितना आवंटन जाना है।जबलपुर आयुक्त ने संभाग के जिलेवार आवंटन की जानकारी दी। कृभको निजी परिवहन कर्ताओं द्वारा विभिन्न जिलों में यूरिया की आपूर्ति करता है। परिवहनकर्ता द्वारा 28 से 31 अगस्त के बीच परिवहन किया गया। लेकिन इन्हें जो स्थान बताए गए थे उनके स्थान पर यूरिया निजी स्थानों पर सप्लाई किया गया। कृभको में परिवहन कर्ताओं द्वारा निर्धारित स्थानों पर आपूर्ति कम की गई और कुछ स्थानों पर बिलकुल नहीं करने की सूचना है।मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कर उन्हें गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे किसानों को खाद से वंचित करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, जिस समय खाद की आवश्यकता है उस समय ऐसा होना एक।गंभीर अपराध है । मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में कहीं भी किसानों को खाद की दिक्कत नहीं होना चाहिएमुख्यमंत्री ने जबलपुर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि खाद वितरण में लगी कंपनियों को समझाने से काम नहीं चलेगा।दोषियों के विरुद्ध एक्शन लेकर बताएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से समन्वय कर राज्य के लिए पर्याप्त आवंटन सुनिश्चित किया गया है। किसान तक खाद की आपूर्ति पर कड़ी नजर रखी जाए। जरूरत के समय किसान को खाद की कमी नहीं होना चाहिए।
सीएम के कड़े तेवरों ने आला अफसरों की नींद उड़ा दी। अनंत चतुर्दशी की तैयारी छोड़े जबलपुर के आला अफसर खाद की तलाश में जुट गए। कुछ घंटों में ही खाद का पता चल गया। जिस निजी वेयर हाउस में खाद पहुंचाई गई थी उस पर छापा पडा और सब कुछ जब्त हो गया। इतनी तेजी के साथ इतनी बड़ी कार्रवाई सिर्फ हो सकी क्योंकि किसान पुत्र मुख्यमंत्री के दिल में यूरिया संकट को लेकर किसानों के लिए बड़ी पीड़ा थी।