विवादों के साए में दो बड़े संत,बागेश्वर की साईं पर टिप्पणी, पंडोखर को धमकी मिली

Apr 04, 2023

खरी खरी संवाददाता 

भोपाल, 4 अप्रैल। मध्यप्रदेश के दो चर्चित संत बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पंडोखर सरकार के महंत गुरुशरण महाराज नए विवाद में घिर गए हैं। बागेश्वर सरकार जहां साईं बाबा को भगवान नहीं मानने की टिप्पणी करके विवाद में हैं, वहीं पंडोखर सरकार उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने का मामला उठाकर चर्चा में हैं।

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सांई बाबा कोई भगवान नहीं है। वे संत हो सकते हैं या युगपुरुष भी माने जा सकते हैं लेकिन उनको भगवान मानकर पूजना गलत है, क्योंकि वो कोई भगवान नहीं थे। उनके इस बयान ने बिना वजह के विवाद को जन्म दे दिया है। उनके इस बयान को लेकर उद्धव बालासाहेब ठाकरे की युवा सेना ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का मामला दर्ज कराने शिकायत दी है। युवा सेना के नेता राहुल कनल ने धीरेंद्र शास्त्री के बयानों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो अपने आप को बाबा कहते हैं वो इससे पहले भी संतो का अपमान कर चुके हैं। इनका दिमागी संतुलन ठीक नही है। हमने उनके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं एनसीपी के विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ ने पं. धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा है कि ‘यह कौन है बागेश्वर जो सांई बाबा को भेड़िया कहता है, उसके अब तक मुंछो के बाल तक नही आए हैं। उसने लाखो लोगो का दिल दुखाया है। यह बाबा छूत-अछूत की बात करता है। हम गुरुवार को सांई पूजा करेंगे और शिर्डी के दर्शन पर भी जाएंगे।वहीं पंडोखर सरकार का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। एक वाइरल वीडियो में एक व्यक्ति कुछ अन्य लोगों की मौजूदगी में गुरुशरण महाराज को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसका सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि धमकी देने वाला इलाके का ही रिटायर्ड ग्राम सहायक है। गुरुशरण महाराज का कहना है कि उनको वायरल वीडियो के जरिए इस धमकी के बारे में पता चला है, लेकिन वह धमकी क्यों दे रहा है, उस बारे में गुरुशरण महाराज को जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। गुरुशरण महाराज अब कह रहे हैं कि मैं सनातन धर्म का काम करता हूं और वह करता रहूंगा, धमकियों से मैं नहीं डरूंगा।