राम की शरण में मप्र कांग्रेस का युवा नेतृत्व, राम राजा सरकार के सामने सुंदरकांड
खरी खरी संवाददाता
ओरछा, 20 जनवरी। कांग्रेस हाईकमान ने भले ही अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने का न्यौता ठुकरा दिया हो, लेकिन मध्यप्रदेश कांग्रेस का युवा नेतृत्व राम की शरण में है। मप्र कांग्रेस के युवा नेताओं ने शनिवार को मध्यप्रदेश की अयोध्या ओरछा पहुंचकर राम राजा सरकार के दर्शन किए और मंदिर परिसर के पास सुंदरकांड किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी सहित तमाम युवा नेताओं ने शनिवार को ओरछा में राम राजा सरकार मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया। सभी नेता इस दौरान भाव विभोर नजर आए। पीसीसी चीफजीतू पटवारी ने घोषणा की कि जल्द ही एक लाख कांग्रेस कार्यकर्ता अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने जाएंगे। कांग्रेस नेताओं ने ओरछा पहुंचकर भगवान रामराजा सरकार के दर्शन किए। दर्शन के बाद नेताओं ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भगवान रामराजा सरकार मंदिर परिसर के बाहर सुंदरकांड का पाठ किया।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, "हम लोग भी अयोध्या जाएंगे, जब प्रभु श्री राम बुलायेंगे. उन्होंने 22 जनवरी के कार्यक्रम को बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा बताते हुए कहा कि उनके आमंत्रण पर क्यों जाएं? कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि हम नहीं जायेंगे। हम सब जाएंगे, बीजेपी क्यों गलत बातें बताती है? उन्होंने कहा कि "देखो हमें राजाराम ने बुलाया, हम ओरछा आए हैं। श्रीराम लला के दरबार में अयोध्या भी जाएंगे।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "राम कण-कण में, क्षण-क्षण में, सृष्टि में और ब्रम्हांड में हैं। आस्था दिल से होती है, दिखावे से नहीं।" उन्होंने कहा कि "हम एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या जाएंगे।"