मुमताज हुई मीना और मुबारक बने मुकेश, इंदौर में 14 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म
खरी खरी संवाददाता
इंदौर, 18 जुलाई। मुबारक अब मुकेश बन गए और मुमताज मीना हो गई, तरन्नुम का नाम तमन्ना हो गया तो अदनान का नाम आरव रखा गया... इंदौर में इस्लाम धर्म के 14 लोगों ने एक साथ सनातन धर्म अपना लिया। धर्म बदलने पर सभी के नाम बदले गए। सभी का मानना है कि यह धर्म परिवर्तन नहीं घर वापसी है, क्योंकि सभी के पूर्वज सनातन धर्म से थे जिन्हें कभी न कभी अताताइयों ने जबरन इस्लाम कुबूल करवा दिया था।
घर वापसी के इस कार्यक्रम में प्रशासन को सूचना देने के बाद ही कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहले खजराना मंदिर में शुद्धिकरण के लिए पूजन हुआ। इसके बाद सभी ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की। घर वापसी के बाद सभी को नए नाम भी मिले। सनातन धर्म को अपनाने वालों में 12 लोग खजराना क्षेत्र और 2 लोग मंदसौर के हैं। सभी ने कहा कि वे सनातन को अपनी मर्जी से अपना रहे हैं। कार्यक्रम आयोजक सेम पावरी और संतोष शर्मा ने बताया वैदिक धर्म मंत्रोचार पद्धति के साथ पहले शुद्धिकरण पूजन और हवन किया गया। इसके बाद सभी घर वापसी करने वाले लोगों ने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद लिया। सभी ने सनातन धर्म में आस्था जताई। इस दौरान मौजूद अतिथियों ने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना है। भारत भूमि पर रहने वाले सभी धर्म जाति विशेष के लोग सनातनी हैं। आतताइयों के आक्रमण के समय लाखों की संख्या में में जबरिया धर्म परिवर्तन कराया गया। सनातन धर्म अपनाकर शाजिया से सपना बनी युवती का कहना था कि सनातन धर्म में महिला-पुरुषों को समान अधिकार है। मैंने बिना किसी दबाव के सनातन धर्म को अपनाया है।हैदर से हरिनारायण बने हरिनारायण के परिवार के अन्य सदस्यों ने भी सनातन धर्म को अपनाया है। इससे पहले गत अप्रैल में भी मुस्लिम समुदाय के चार परिवार के 9 लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया था। इन 9 में से 3 इंदौर और 6 लोग मंदसौर के हैं। खजराना गणेश मंदिर में शुद्धि यज्ञ किया गया। शुद्धिकरण के बाद सभी को नए नाम दिए गए। इसके बाद सभी ने खजराना गणेश मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया।
सनातन अपनाने वालों के नए नाम
- शाजिया हाशमी से सपना
- अलफीजा से आलिया
- आमिना से अमृता
- आरजू से एलिना
- अदनान शाह से आरव
- तरन्नुम बी से तम्मन्ना
- मुमताज बी से मीना
- मुबारक शाह से मुकेश
- समीर से सावन
- सोफिया से भूमिका
- अबेल मसीह से भरत
- अयाना से प्रशंसा
- अफसाना से आरती
- मरयम से आश्रिता