महाकाल में भस्म आरती के दौरान आग लगने से पुजारी सहित 14 लोग झुलसे

Mar 25, 2024

खरी खरी संवाददाता

उज्जैन, 25 मार्च। बाबा महाकाल के मंदिर में धुलेंडी की सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह में आग लग गई। इससे पुजारी सहित 14 लोग झुलस गए, जिनमें 6 की हालत गंभीर थी। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के समय मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का बेटा और बेटी गर्भ गृह से लगे नंदी हाल में मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही सीएम भोपाल के सारे कार्यक्रम रद्द कर उज्जैन रवाना हो गए।

महाकाल मंदिर में होली उत्सव की पंरपरा है। भगवान महाकाल के साथ भक्त फूलों की होली से लेकर गुलाल और रंग की होली खेलते हैं। धुलेंडी की सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा को गुलाल चढ़ाया जाता है और पुजारी भी एक दूसरे पर रंग डालते हैं। इसी परंपरा के तहत आज भी बाबा को गुलाल लगाया जा रहा था। गर्भगृह की दीवार और छत पर चांदी की परत चढ़ी हुई है। गुलाल और रंगों से गर्भगृह की दीवार खराब न हो इसलिए शिवलिंग के ऊपर इस वर्ष प्लास्टिक का फ्लेक्स लगाया गया था। गर्भगृह में एक-दूसरे पर रंग-गुलाल डालने के दौरान गुलाल आरती की थाल में जल रहे कपूर पर गिर गया जिससे कपूर भभका और फ्लैक्स ने आग पकड़ ली। आग लगते ही गर्भगृह सहित पूरे मंदिर में अफरा तफरी मच गई। आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया, लेकिन पुजारी सहित 14 लोग झुलस गए। इनमें 6 घायलों की स्थिति गंभीर थी। घायलों को उज्जैन और इंदौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त सीएम डॉ. मोहन यादव के पुत्र वैभव और बेटी डॉक्टर आकांक्षा नंदी हाल में बैठकर बाबा की आराधना कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सीएम मोहन यादव भोपाल के सारे कार्यक्रम स्थगित कर उज्जैन रवाना हो गए। सीएम ने उज्जैन और इंदौर के अस्पतालों में घायलों से मुलाकात कर उऩका हाल जाना। उनके साथ प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को फोन  करके घटना की जानकारी ली। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। साथ ही इस तरह के हादसे भविष्य में न हो इसके लिए व्यापक उपाय करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को घटना तथा घायलों के इलाज के बारे में व्यापक जानकारी दी।