धर्मगुरु के दीदार करने देश भर से बोहरा समाज के लोग उज्जैन पहुंचे
खरी खरी संवाददाता
उज्जैन, 10 फरवरी। दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना डा.मुफद्दल सैफुद्दीन साहब इन दिनों उज्जैन में हैं। उनके धर्मोपदेश चल रहे हैं। धर्मगुरु के दीदार व उनके प्रवचन को सुनने के लिए देशभर से करीब 30 हजार समाजजन उज्जैन पहुंचे हैं। आकामौला के प्रवचनों का लाइव प्रसारण शहर की सभी बोहरा मस्जिदों में किया गया। प्रत्येक मस्जिद में प्रवचन सुनने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद थे।
धर्मगुरु सैयदना डा.मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने शनिवार को कमरी मार्ग स्थित मजार-ए-नजमी में 40वें धर्मगुरु सैयदना हेबतुल्ला अल-मोय्यद की बरसी पर समाजजन को धर्मोपदेश दिया। धर्मगुरु ने कहा कि गलत कामों से दूर रहकर मानवता की सेवा करते रहें। सैयदना ने हेबतुल्ला अल मोय्यद का बखान करते हुए कहा कि उन्होंने बड़े पैमाने पर समुदाय व समाज की भलाई के लिए अथक प्रयास किया। एक घटना का जिक्र करते हुए धर्मगुरु ने बताया कि कैसे सैयदना अल मोय्यद ने पेजयल की गंभीर समस्या के समय अनुपयोगी हो चुके कुएं की सफाई और कायाकल्प कराकर पीने का पानी उपलब्ध कराया। सुबह उर्स की जियारत व प्रवचन के बाद सैयदाना साहब शाम को कुछ समाजजन से मिलने उनके घर भी गए। रविवार सुबह वे मुफद्दल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पश्चात सड़क मार्ग से इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर से फ्लाइट से मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे।