हरियाणा में हैट्रिक के साथ बीजेपी सरकार, पीएम सहित एनडीए के सारे दिग्गज पहुंचे
खरी खरी संवाददाता
चंडीगढ़, 17 अक्टूबर। हरियाणा के करीब 57 साल के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। हैट्रिक के साथ सत्तारूढ़ हुई बीजेपी विधायक दल के नेता नायब सिंह सैनी ने लगातार दूसरी बार सीएम की शपथ ली। शपथ समारोह मे एनडीए का शक्ति प्रदर्शन भी दिखाई दिया। पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री तथा एनडीए सरकारों के मुखिया 18 राज्यों के सीएम भी शपथ समारोह में मौजूद थे। सैनी कैबिनेट में बीजेपी ने जातीय समीकरण का खासा ख्याल रखा है। हर जाति से 1 या 2 चेहरे को कैबिनेट में जगह देकर अच्छा बैलेंस किया। पार्टी ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता दिलाने वाले सभी अहम जातीय समुदायों के नेताओं को मंत्री बनाया है। ऐसे करके BJP ने 36 बिरादरी को साधने की कोशिश की है. पार्टी ने हरियाणा में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा की तरह डिप्टी सीएम बनाने का फॉर्मूला नहीं अपनाया है, लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक जातीय समीकरण को लेकर एक मैसेज जरूर दे दिया है।
हरियाणा में CM नायब सिंह सैनी कैबिनेट में कुल 13 मंत्री हैं। इनमें पंजाबी से 1, BC-OBC से 2, SC से 2, जाट से 2, यादव से 2, ब्राह्मण से 2 चेहरों को जगह दी गई है। वहीं, राजपूत, गुर्जर और वैश्य से 1-1 चेहरे को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है।सैनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत एनडीए के कई नेता मौजूद थे. नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के कई नेता शामिल थे। इसके अलावा कई राज्यों के सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद थे। इसके लिए पंचकूला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नायब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के सीएम बने हैं। इससे पहले 12 मार्च 2024 को वह पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री चुने गए थे।पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी ने इस बार हरियाणा में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। राज्य की 90 में से 48 सीटों पर अपना परचम लहराया। वहीं, कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा दो सीटें इंडियन नेशनल लोक दल के खाते में गई।