हबीबगंज स्टेशन पर एक दर्जन ट्रेनों का स्टापेज बनाने की तैयारी

Jun 10, 2016

 भोपाल, 10 जून। पश्चिम मध्य रेलवे ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर करीब एक दर्जन और ट्रेनों का स्टापेज बनाने की तैयारी कर ली है। संभवतः एक अक्टूबर से लागू होने जा रही रेलवे की नई व्यवस्था में इन ट्रेनों का हबीबगंज पर रुकना शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों में केरला, एपी, कर्नाटका, तमिलनाडू, जीटी आदि ट्रेनें शामिल हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हबीबगंज में ट्रेनों के हाल्ट सहित कुछ यात्री सुविधाओं से संबंधित प्रस्ताव जेडआरयूसीसी की मीटिंग में रखे गए थे। इन्हें सहमति मिल गई है और रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है। गत दिवस पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर स्थित मुख्यालय में हुई जेडआरयूसीसी की मीटिंग में कुछ सदस्यों ने इस तरह के प्रस्ताव रखे। इन पर जीएम रमेश चंद्रा ने सहमति देते हुए रेलवे बोर्ड भेजने की बात कही।
ज्यादातर ट्रेनों में भोपाल से टिकट बनवाने पर वेटिंग सामने आती है। इनका हाल्ट हबीबगंज में हो जाने पर कुछ बर्थ का कोटा यहां के लिए निर्धारित हो जाएगा। इसका फायदा नए शहर के लोगों को मिलने लगेगा। इससे रेलवे का राजस्व भी प्रतिमाह करीब डेढ़ करोड़ रुपए बढ़ सकेगा।
बैठक में भोपाल से बायपास होने वाली गाड़ियों को प्लेटफॉर्म तक लाने और स्टापेज और मालवा एक्सप्रेस को हबीबगंज तक विस्तार देने का भी सुझाव दिया गया। हबीबगंज से कोटा के लिए सीधी ट्रेन चलाने और हबीबगंज से पुणे होते हुए बेंगलुरू के लिए सप्ताह में कम से कम तीन दिन ट्रेन चलाने की मांग भी सदस्यों द्वारा की गई।

Category: