सीधी में यात्री बस नहर में गिरने से चालीस लोगों की जल समाधि

Feb 16, 2021

 खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 16 फरवरी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक यात्री बस के नहर में गिर जाने से करीब चालीस लोगों की जल समाधि हो गई। यह बस मंगलवार की सुबह सीधी से यात्रियों को लेकर सतना रवाना हुई थी। सतना और रीवा में एनटीपीसी तथा रेलवे की परीक्षाएं होने के कारण बस के यात्रियों में बड़ी संख्या परीक्षा देने जा रहे युवाओं की थी। बस ड्राइवर ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा होने के कारण बस नहर के रास्ते पर डाल दी थी।

पुलिस के मुताबिक, बस की क्षमता 32 सवारियों की थी, लेकिन इसमें 54 यात्री भर लिए गए थे। बस को अपने तय समय पर सुबह पांच बजे रवाना होना था, लेकिन ये सुबह तीन बजे रवाना हो गई। सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी से होकर बस को सतना जाना था, लेकिन यहां जाम की वजह से ड्राइवर ने रूट बदल दिया। वह नहर के किनारे से बस ले जा रहा था। यह रास्ता काफी संकरा था और इसी दौरान ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिसके चलते बस नहर में गिर गई। बस के नहर में गिरते ही ड्राइवर बालेंद विश्वकर्मा ने तैरकर अपनी जान बचा ली। वह रीवा जिले के हरदुया सेमरिया गांव का रहने वाला है। बता दें कि झांसी से रांची के जाने वाला हाईवे सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली होते हुए जाता है। यहां जगह-जगह सड़क खराब और अधूरी है। इस वजह से यहां आए दिन जाम की स्थिति रहती है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस हादसे को लेकर सीधी के कलेक्टर से बात की। दर्दनाक हादसे को देखते हुए शिवराज सिंह ने गृह प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई। इनमें 10-10 हजार रुपये तत्काल प्रभाव से पीड़ित परिजनों को दिए जाएंगे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। एसडीआरएफ और गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही बस में सवार लोगों के स्वजन भी मौके पर पहुंच रहे हैं मौके पर कोहराम मचा हुआ है। नहर की गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है। हादसे के चार घंटे बाद 11:45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी बस हादसे पर दुख जताया। साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की मुआवजा देने और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुयये दिए जाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हादसे के बाद पहले बांध से नहर में पानी का प्रवाह बंद किया गया। उसके बाद उस नहर के पानी को दूसरी नहर में डाइर्वट कर खाली किया गया, तब राहत एवं बचाव कार्य हो सका। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे की सूचना मिलने के बाद सभी कार्यक्रम रद्द् कर दिए और राहत तथा बचाव कार्य की मानीटरिंग में लग गए। उन्होंने अपने दो मंत्रियों तुलसी राम सिलावट और रामखेलावन पटेल को तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की वर्चुअल मौजूदगी में होने वाला गृह प्रवेशम कार्यक्रम और कैबिनेट की बैठक भी स्थगित कर दी।

Category: