सीएम शिवराज सिंह गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में करेंगे ध्वजारोहण
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश में ध्वजारोहण के लिए विशिष्टजनों की सूची जारी की है। राजधानी भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल झंडावंदन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में झंडावंदन करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पर लगातार फोकस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पिछले दिनों जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में समाजसेवियों व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। आजादी के अमृकाल में इस बार 74वां गणतंत्र दिवस (मनाया जाएगा. इसे लेकर शिवराज सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चुनावी साल में सीएम संस्कारधानी यानी जबलपुर में गणतंत्र दिवस पर ध्वाजारोहण करेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय पर्व के साथ कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम भी होंगे।
बता दें कि इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उद्योग, निवेश, पर्यटन, रेडीमेड गारमेंट आदि क्षेत्रों में जबलपुर में अपार संभावनाएं है. सरकार के संसाधन और समाज के सहयोग से जबलपुर शहर को नम्बर 1 बनाना है। जबलपुर, इंदौर के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करे। यहां की जनता अगर ठान लें तो निश्चित रूप से जबलपुर प्रगति और विकास के नये अध्याय लिखेगा।