सीएम मोहन यादव का गुजरात में ऐलान, मप्र अन्य राज्यों को बिजली देगा
खरी खरी संवाददाता
गांधीनगर, 16 सितंबर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने ऐलान किया है कि अभी सात सेक्टरों में बिजली सप्लाई करने वाला प्रदेश बहुत जल्द इसका दायरा बढ़ाते हुए कई अन्य राज्यों को भी बिजली सप्लाई करेगा। मुख्यमंत्री गुजरात के गांधीनगर में आयोजित ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में बोल रहे थे। मीट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और उन्होंने सीएम यादव की पीठ थपथपाई।
कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में मध्य प्रदेश तेजी से काम कर रहा है। फिलहाल मध्य प्रदेश की तरफ से सात सेक्टरों में बिजली की सप्लाई की जा रही है, जिसमें दिल्ली मेट्रो भी शामिल हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि इसको और बढ़ाया जाए। सीएम ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के लिए प्रधानमंत्री का जो दृष्टिकोण है, उस दृष्टिकोण के आधार पर हम तीनों प्रारूपों पर काम करेंगे। मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है जो न केवल राज्य के लिए बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी ऊर्जा का उत्पादन करता है। हमारे राज्य में उत्पादित ऊर्जा 7 क्षेत्रों में जा रही है। बिजली में सरप्लस होने की वजह से मध्य प्रदेश को टारगेट भी बड़ा दिया गया है, जिस पर हम काम करेंगे और हमारा टारगेट 2030 नहीं 2028 तक ही पूरा करेंगे।'
री-इन्वेस्ट समिट अक्षय ऊर्जा से जुड़ा कार्यक्रम है। यह अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक निवेशों, डेवलपर्स, निर्माताओं और इनोवेटर्स को एक साथ लाने का मंच है. जिसके तहत विकास और स्थापना में तेजी से काम करना है। इससे पहले री-इन्वेस्ट इंडिया 2015, 2018 और 2020 में भी आयोजित हो चुका है। यह चौथा आयोजन था। इस आयोजन में भारत के अलावा विदेशों से आए प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। मध्य प्रदेश के अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और गुजरात इसमें सक्रियता से हिस्सा लेते हैं। सीएम मोहन यादव कार्यक्रम में राज्य के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।