सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री को सौंपा एमपी में बाढ़ से हुए नुकसान का ब्यौरा

Oct 21, 2019

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 21 अक्टूबर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का ब्यौरा सौंपा। केन्द्र सरकार से प्रदेश को शीघ्र मदद देने का आग्रह किया। इस बार हुई आफत की बारिश और बाढ़ के कारण राज्य में भारी नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग के अनुसार, प्रदेश के 52 में से 39 जिलों में अतिवृष्टि और बाढ़ से बहुत अधिक क्षति हुई है। राज्य में जून से सितंबर माह के बीच हुई बारिश और बिजली गिरने से 674 लोगों की मृत्यु हुई, 18 लोग शारीरिक अपंगता के शिकार हुए तथा तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। लगभग 60 लाख 47 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की 16 हजार 270 करोड़ रूपये की फसल प्रभावित हुई है। प्रदेश में क्षतिग्रस्त मकानों में 55 हजार 372 पक्का-कच्चे मकान, 4 हजार 98 पक्के मकान तथा 55 हजार 267 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कच्चे मकान शामिल हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर नुकसान की प्राथमिक रिपोर्ट उन्हें सौंपकर मदद का आग्रह कर चुके हैं। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे पुन: केंद्रीय अध्ययन दल प्रदेश में भेजें, जिससे क्षति का वास्तविक आकलन हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश में बारिश के कारण हुई भारी तबाही को गंभीर आपदा की श्रेणी में रखने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय विकास आपदा कोष एवं अधोसंरचना पुनर्निर्माण के लिए लगभग 9 हजार करोड़ रुपये की मदद देने का आग्रह किया। जिससे किसानों और आम लोगों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।

 

Category: