सीएम ने मीडिया को गिनाई अपनी सरकार की 6 महीने की उपलब्धियां

Jun 11, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 11 जून। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मंत्रालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर अपनी सरकार की 180 दिन यानि 6 महीने की उपलब्धियां गिनाईं। मोहन सरकार के 6 महीने 13 जून को पूरे हो रहे हैं।

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार 13 जून को 6 महीने पूरे करने जा रही है। लोकसभा चुनाव की व्यस्तताओं के बावजूद सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर काम किया है। विकास, जनकल्याण और सुशासन की दिशा में सरकार ने कुछ कदम और आगे बढ़ाए हैं। अपनी पूर्ववर्ती सरकारों के कामकाज को नई दिशा दी है।  सीएम ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मंत्रालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

तीन महीने आचार संहिता में गए

सीएम मोहन ने बताया कि उनके कार्यकाल के 6 महीने में से 3 महीने आचार संहिता में गए, बावजूद सरकार ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई, जिससे लोकतंत्र प्रभावित हुआ हो। उन्होंने कहा कि अच्छे परिणाम के बाद अच्छा प्रतिनिधित्व मध्य प्रदेश को मिला है और मध्यप्रदेश से 6 मंत्री बनाए गए हैं।

लाड़ली बहना योजना

सीएम डा. मोहन यादव ने बताया कि लाडली बहन योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ रुपए बहनों के खाते में डाले गए, जबकि अब तक लाडली बहन योजना के तहत बहनों के खातों में 9495 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। लाडली लक्ष्मी योजन की चर्चा करते हुए सीएम मोहन ने बताया कि दिसबंर 2023 से कुल 73,880 लाडली बालिकाओं के खाते में 24 करोड़ रुपए भेजे गए हैं।

रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव

सीएम ने सीहोर जिले के आष्टा में 60 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की चर्चा करते हुए कहा कि कॉन्क्लेव में हजारों करोड़ प्रस्ताव सरकार को मिले हैं। सीएम मोहन ने बताया कि उज्जैन की तर्ज पर जबलपुर, ग्वालियर ,रीवा में भी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव आयोजित किए जाएंगे।

केन बेतवा लिंक परियोजना

छह महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों गिनाते हुए सीएम डा. मोहन ने बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए 24290 करोड़ से अधिक स्वीकृत किए जा चुके हैं। वहीं, पुलिस थानों की बदली गई सीमा चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे लोगों को सुविधा होगी.

सात लाख युवाओं को स्वरोजगार ऋण

मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर रिकॉर्ड 7  लाख युवाओं को 5000 करोड़ रुपए का स्वरोजगार ऋण वितरित किया गया। वहीं, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के हिसाब से लाउडस्पीकर पर कार्रवाई की गई।

जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि  

प्रदेश जीएसटी कलेक्शन के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल जीएसटी कलेक्शन में 26 फीसदी अधिक हुआ है।

किसान सम्मान निधि

सीएम मोहन ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 80 लाख से भी अधिक किसानों के खाते में 1 हजार 800 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है। जबकि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 118 करोड़ की राशि दीगई और 11 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

Category: