सीएम के एलान से प्याज के भाव बढ़े
भोपाल, 5 जून। मध्य प्रदेश सरकार के किसानों से छह रुपए किलो के हिसाब से प्याज खरीदने के एलान के साथ ही किसानों को प्याज का अच्छा मूल्य मिलना शुरु हो गया। शनिवारको पहले दिन ही पूरे प्रदेश में प्याज की खरीद शुरु हुई । हालंकि सरकारी केंद्रों पर प्याज कम पहुंचा, लेकिन व्यापारियों की खरीदारी से किसान खुश हैं। सरकार की खरीदी से व्यापारी डर गये।
और 50 पैसे से 2 रुपए किलो बिकने वाला प्याज उन्होंने 8 से 10 रुपए किलो में खरीदना शुरू कर दिया। असर यह हुआ कि प्रदेश में कई सरकारी खरीदी केंद्रों पर किसान प्याज बेचने नहीं पहुंच रहे हैं। सरकार ने प्रदेश के 39 जिलों में 71 केंद्र खोलने की तैयारी की है। अफसरों का दावा है कि सोमवार तक सभी केंद्रों में खरीदी शुरू हो जाएगी।
Category:
Share:
Warning! please config Disqus sub domain first!