सीएम का ऐलान- गायों की आहार अनुदान दोगुनी करेगी मप्र सरकार
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 6 मार्च। मध्यप्रदेश सरकार साल 2024 को गौरक्षा वर्ष के रूप में मनाएगी और गायों के आहार अनुदान की राशि दोगुनी की जाएगी। गौ संवर्धन बोर्ड के साथ अलग अलग विभागों को जोड़ मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया जाएगा ताकि गायों की बेहतर देखभाल के लिए उपाय हो सकें।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादन ने भोपाल में बुधवार प्रदेश में गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन पर कुशाभाऊ ठाकरे हाल में आयोजित कार्यशाला मे यह घोषणा की। इस अवसर पर सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि जिसके घर में गाय है वो गोपाल, जिसके घर में गाय नहीं है, वो भू-पाल (पृथ्वी पर वजन) है। सीएम ने कहा कि भारत के अंदर गौशाला बनाना और गौशाला चलाना पवित्र काम है, लेकिन पहला प्रयास होना चाहिए कि लोग गौशाला के बजाय घर-घर में गाय को पाले। उन्होंने कहा कि गौ संवर्धन बोर्ड बनाने से काम नहीं चलेगा। अलग-अलग विभागों को एक साथ जोड़कर मंत्रिमंडलीय समिति बनाएंगे, जिसे अगली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। बैठक में राजस्व मंत्री, धर्मस्व मंत्री, संस्कृति मंत्री, पर्यटन मंत्री, पशुपालन मंत्री, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत के मंत्री रहेंगे। ये सभी विभाग मिलकर समग्र विचार करेंगे। सीएम ने कहा कि हमने तय किया है कि अगली बरसात तक किसी भी हालत में सड़कों पर गौवंश को नहीं रहने देंगे, उसके लिए जो करना होगा वो करेंगे। उन्होंने कहा कि गौ माता और तोते ये मनुष्य आधारित पशु-पक्षी हैं, उनका हमारा कई जन्मों का सम्बंध है, इसलिए उसको अभयारण्य नाम देना गलत है। किसी भी हालत में जितनी गौशालाएं अधूरी हैं, उन गौशालाओं को पूरी कराएंगे। ये सरकार का पहला निर्णय है।सीएम ने कहा कि चैत्र पड़वा से नया वर्ष - गौ वंश, रक्षा वंश के रूप में मनाया जाएगा श्रेष्ठतम गौशाला के संचालन पर पुरस्कृत किया जायेगा। गौशाला अपनी पैरों पर खड़ी हो, इस दिशा में काम करेंगे। सीएम मोहन यादव गौ रक्षा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि गौ संवर्धन के लिए समिति बनाई जाएगी। जिसमें राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन, धर्मस्व विभाग, पशुपालन, ग्रामीण विकास और वन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे।