सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी से मिलकर कई मुद्दों पर की चर्चा

Feb 04, 2019

 खरी खरी संवाददाता 

भोपाल, 4 फरवरी।  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। संसद भवन में हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री नाथ ने मध्यप्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात है। बताया जा रहा है इस दौरान कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से प्रदेश में शुरू की जाने वाली विकास की योजनाओं के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पीएम से राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए माइनिंग लीज अनुदान पाने की पात्रता रखने वाले केन्द्र में लम्बित 27 प्रकरणों के बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। लगभग आधे घंटे चली मुलाकात के दौरान कमल नाथ ने प्रदेश में खनिज संसाधनों का उपयोग सतत रूप से विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए किये जाने की आशा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने बताया कि अर्थव्यवस्था के विकास में खनन क्षेत्र के महत्व और संभावना को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश ने सम्पूर्ण आर्थिक विकास के हित में खनिज संसाधनों के लिए अधिकारों के आवंटन में जवाबदेही और सम्पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाये हैं।

Category: