सीएम कमलनाथ ने पहली बार ली विधायक केे रूप में शपथ

Jun 10, 2019

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 10 जून। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानभवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में विधायक के रूप में शपथ ली। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री कमल नाथ हाल ही में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 126 छिंदवाड़ा में हुए उपचुनाव में विजयी हुए हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा विधान परिषद हॉल में हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह मौजूद थे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री दिग्विजय सिंह, मंत्री मंडल के सदस्य विधायक और कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि 8 बार के सांसद कमलनाथ ने पहली बार विधायक पद की शपथ ली है। इससे पहले उन्होंने 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उस वक्त वो विधानसभा के सदस्य नहीं थे। नियमों के तहत किसी भी मुख्यमंत्री या मंत्री को विधानसभा सदस्य नहीं होने की सूरत में 6 महीने के भीतर विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेनी होती है। कमलनाथ के लिए ये अवधि 16 जून को पूरी हो रही थी। ऐसे में उन्हें हर हाल इस दिन से पहले विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेनी ही थी।

Category: