साक्षी महराज के बयान से फिर मचा बवाल
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के साधु नेता और उन्नाव से पार्टी के सांसद साक्षी महराज की अनर्गल बयानबाजी ने एक बार फिर उन्हें संकट में डाल दिया है। मेरठ में एक समुदाय विशेष को लक्ष्य करके की गई उनकी यह टिप्पणी कि चार बीबियों और चालीस बच्चे वाले देश की आबादी बढ़ा रहे हैं, अब उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। चुनाव आयोग ने इस टिप्प्णी पर संज्ञान लेते हुए साक्षी महाराज को नोटिस भेजा है। प्रशासन ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
साक्षी महाराज ने बीते सात जनवरी को एक समुदाय विशेष को लक्ष्य करते हुए उसे देश की आबादी बढ़ाने के लिए ज़िम्मेदार बताया था। उन्होंने कहा था कि आबादी बढ़ाने के लिए हिन्दू ज़िम्मेदार नहीं हैं बल्कि वो लोग ज़िम्मेदार हैं जिनके चार-चार पत्नियां और चालीस बच्चे होते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि हिंदू महिलाओं को अपने धर्म की रक्षा करने के लिए कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और उसके लिए आचार संहिता लागू है। ऐसे में साक्षी महाराज के इस बयान को प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया और उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है।
मंगलवार को चुनाव आयोग ने भी उन्हें एक नोटिस भेजकर कहा है कि शुरुआती तौर पर लगता है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। साक्षी महाराज ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है, बल्कि अक़्सर उनके विवादित बयान ही सुर्खियों में आते हैं। उनके ताजा बयान ने भारतीय जनता पार्टी को भी संकट में डाल दिया है। पार्टी ने उनके इस ताज़ा बयान से ख़ुद को अलग ज़रूर किया है, लेकिन निंदा नहीं की है।
पार्टी प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने बयान के बाद कहा कि ये उनका निजी बयान है, पार्टी न तो ऐसे किसी बयान का समर्थन करती है और न ही किसी नेता या कार्यकर्ता को ऐसे बयान देने की इजाज़त है। अक़्सर विवादित बयानों के कारण चर्चा में आने के बावजूद साक्षी महाराज और ऐसे कुछ अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ पार्टी ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की है, बल्कि नेताओं का निजी बयान कहकर पल्ला झाड़ लेती है।