समाजों के बीच समरसता का भाव पैदा कर रही समरसता यात्रा
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 28 जुलाई। सागर में 100 करोड की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर से प्रदेश के हर समाज को जोडने के उद्देश्य से पांच स्थानों से निकली संत रविदास समरसता यात्रा गुरूवार को मंदसौर, बडवानी, मुरैना, सिवनी और सीधी जिलों के नागरिकों के बीच पहुंची। यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर नागरिकों ने स्वागत और अगवानी की। भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के साथ आम नागरिक इस यात्रा के साथ चल रहे है। जगह-जगह पारंपरिक स्वागत के साथ जनसंवाद के माध्यम से संत रविदास का संदेश और दर्शन जनता के बीच पहुंच रहा है।
श्योपुर से प्रारंभ हुई यात्रा तीसरे दिन सुमावली के विभिन्न गांवों में भ्रमण करती हुई। मुरैना पहुंची जहां स्थानीय लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा नगर भ्रमण करते हुए टाउनहॉल पहुंची जहां जनसंवाद हुआ। जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि इस मंदिर के निर्माण में 313 पवित्र नदियों का जल और 53 हजार पंचायतों की मिट्टी एकत्रित कर उस मंदिर निर्माण में लगाई जायेगी, ताकि सभी समाज में समरसता का भाव बना रहे। संत रविदास जी कोई साधारण संत नहीं, बल्कि परमहंस थे।
नीमच के जावद से प्रारंभ हुई समरसता यात्रा मनासा विधानसभा के विभिन्न गांवों में भ्रमण करते हुए गुरूवार को मंदसौर जिले के सुवासरा और गरोठ विधानसभा के गांवों में पहुंची। सुवासरा में पार्टी जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, यात्रा के जिला प्रभारी राजेश पालीवाल, मंडल अध्यक्ष जीवन शर्मा, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजनों ने यात्रा का स्वागत करते हुए जल कलश और संत रविदास जी चरण पादुकाएं सिर पर रखकर नगर भ्रमण किया। मांडव से शुरू हुई संत रविदास समरसता यात्रा तीसरे दिन कुक्षी पहुंची जहां अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का नगर में चल समारोह प्रारंभ हुआ। जिसमें पवित्र माटी और जल के साथ रथ में संत पादुका लेकर यह यात्रा नगर के कचहरी चौक, मगलवारिया, सिनेमा चौपाटी विजय स्तंभ चौराहे सहित नगर में भ्रमण किया। इस दौरान नगरवासियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और संत रविदास जी की चरण पादुका का पूजन किया। रविदास यात्रा का तीसरे दिन सीधी जिले के कुसमी पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान ने संत शिरोमणि रविदास जी की चरण पादुका और कलश का पूजन कर उन्हें अपने सिर पर उठाकर जिले में यात्रा का शुभारंभ किया गया।श्योपुर से प्रारंभ हुई यात्रा तीसरे दिन जौरा विधानसभा के अलापुर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा सांकरा, रूनीपुरा, निदान, मही होते हुए सुमावली विधानसभा पहुंची। यहां टिकटोली गुजर जहां सुमावली में जनसंवाद हुआ। बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, गणमान्यजन, संत समाज और आमजन यात्रा में शामिल हुए।बालाघाट से 25 जुलाई को प्रारंभ हुई समरसता संदेश यात्रा ने तीसरे दिन आज 27 जुलाई को कटंगी एवं तिरोड़ी तहसील के ग्रामों का भ्रमण किया और शाम को अंबा माई से सिवनी जिले में प्रवेश किया। कटंगी एवं तिरोड़ी तहसील के ग्रामों में समरसता यात्रा के प्रवेश करने पर ग्रामीणों द्वारा बड़े ही उत्साहि के साथ स्वागत किया और चरण पादुका का पूजन किया।