सजने लगा नए पीसीसी चीफ कमलनाथ का बंगला

May 14, 2017

(खरी खरी संवाददाता)

भोपाल, 14 मई। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमान पार्टी के वरिष्ठ नेता और छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ को सौंपा जाना लगभग तय हो गया है। इसके चलते भोपाल स्थित कमलनाथ के सरकारी बंगले में रंग रोगन किया जा रहा है। इसके साथ ही बंगले को सुविधा संपन्न भी बनाया जा रहा है। सांसद कमलनाथ का निजी स्टाफ और उनके विश्वस्त पार्टी कार्यकर्ता बंगले की साज सज्जा करवाने में व्यस्त हैं। बंगले में जिस तरह की तैयारियां चल रही हैं और जिस तरह की सुविधाएं जुटाई जा रही हैं, उससे साफ है कि बहुत जल्द इस बंगले में कमलनाथ का आशियाना बनने वाला है। माना जा रहा है कि 20 मई तक कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपे जाने का फैसला हो सकता है।

मप्र में कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव की सुगबुगाहट करीब एक साल से चल रही है। छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम अंतिम दौर में हैं। यह माना जा रहा है कि इन दोनों में से ही किसी एक को प्रदेश की कमान मिलेगी। लेकिन जिस तरह से कमलनाथ के बंगले की साज सज्जा की जा रही है, उससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि कमलनाथ का नाम फाइनल हो गया है। कमलनाथ को सांसद की हैसियत से भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के पास सरकारी बंगला आवंटित है। सिविल लाइन स्थित 9 नंबर का यह बंगला करीब बीस साल से कमलनाथ के नाम आवंटित है, लेकिन वे शायद ही कभी यहां आते हैं। लेकिन अब यहां युद्ध स्तर पर साज सज्जा का काम चल रहा है औऱ कमलनाथ के निजी प्रबंधक इस काम को अपनी देखरेख में करवा रहे हैं। इससे साफ है कि अब कमलनाथ का आशियाना इस बंगले में बनने जा रहा है। बंगले में रंग रोगन के साथ ही टेलीफोन, इंटरनेट, वाईफाई, फैक्स, कंप्यूटर सिस्टम भी लगाया जा रहा है। कमरों में एसी लगाए जा रहे हैं। बंगलें में प्रवेश के लिए तमाम एंट्री गेट भी तैयार किए जा रहे हैं। एक तरफ अति विशिष्ट और विशिष्ट जनों के लिए अलग अलग बैठक कक्ष तैयार किए जा रहे हैं, वहीं आम लोगों के लिए भी व्यवस्थाएं हो रही हैं। वाटरकूलर जैसी जरूरतें पूरे करने के निर्देश भी काम में लगे स्टाफ को दिए गए हैं। बंगले के सभी बाथरूम्स को नए ढंग से तैयार किया जा रहा है। बंगले के साथ ही कार्यालय भी तैयार हो रहा है। यहां बैठने वाले स्टाफ के कर्मचारियों के लिए भी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। अभी तक सूखे पड़े बंगले के लान और गार्डन में घास और पौधों की देखरेख का काम भी शुरू हो गया है।

बंगले की साज सज्जा में व्यस्त कमलनाथ के स्टाफ के लोगों का मानना है कि इस माह के अंत तक कमलनाथ जी इस बंगले में आ जाएंगे। वहीं कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पहले महासचिवों की घोषणा की जाएगी, उसके बाद प्रदेश अध्यक्षों के नाम घोषित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश के लिए कमलनाथ का नाम हाईकमान ने तय कर लिया है लेकिन अभी इस बात पर मंथन हो रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्या जिम्मेदारी सौंपी जाए। साथ ही निवृत्तमान होने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को किस भूमिका में रखा जाए। साथ ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी किसको सौंपी जाए। यह सब तय होते ही नए अध्यक्ष के रूप में कमलनाथ के नाम की घोषणा हो जाएगी। इसके लिए मई के अंतिम सप्ताह तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। तब तक 9 सिविल लाइंस का बंगला भी तैयार हो जाएगा।

Category: