संघ की चार दिवसीय बैठक इंदौर में शुरू, साल भर की रणनीति फाइनल होगी

Aug 01, 2024

खरी खरी संवाददाता

इंदौर, 1 अगस्त।  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिग्गज नेताओं का चार दिन इंदौर में जमावड़ा रहेगा। वे इंदौर में चल रही संघ के संपर्क विभाग की चार दिवसीय बैठक में शामिल होंगे। राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल जी पहले ही दिन बैठक में शामिल हुए, जबकि बैठक में शामिल होने के लिए सरकार्यवाह दतात्रय होसबाले शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंचेंगे। उनके साथ सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक इंदौर स्थित संघ के मालवा प्रांत कार्यालय सुदर्शन भवन में चल रही है।

 हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के संघ की बैठक में शामिल होने संबंधी इंदौर हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह बैठक महत्वपूर्ण हो गई है। इंदौर हाईकोर्ट ने निर्देश दिए है कि आरएसएस प्रतिबंध हटाए जाने के फैसले व उससे जुड़े  9 जुलाई 2024 को हुए संशोधनों की सूचना केंद्र सरकार के सभी विभाग अपनी वेबसाइट के मुख्य पेज पर प्रमुखता से जारी करें। इस फैसले के बाद आरएसएस अब शासकीय कर्मचारियों को संघ से जोड़ने पर फोकस कर सकता है। इसकी रुपरेखा इंदौर में होने वाली बैठक में तैयार होगी। इस बैठक में 20 सत्र रखे गए है। पहले दिन रात तक बैठक में देशभर से शामिल होने वाले पदाधिकारियों के आने का सिलसिला चलता रहा। इस बैठक में अलग-अलग स्थानों के 180 पदाधिकारी भाग लेंगे। पहले दिन राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने संघ के 11 क्षेत्र और प्रांत के संपर्क व सहसंपर्क प्रमुखों से चर्चा की। संपर्क व सहसंपर्क प्रमुखों ने अपने कामकाज के साथ संघ को लेकर आम जनमानस से मिलने वाली प्रतिक्रियाओं को भी रखा।शुक्रवार को होने वाले सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। इनमें उस निर्णय पर भी चर्चा हो सकती है, जिसके तहत केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों पर संघ की गतिविधियों में शामिल होने पर लगे प्रतिबंध को हटाया है।इस निर्णय के बाद आरएसएस अब शासकीय कर्मचारियों को संघ से जोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर सकता है। इसके अतिरिक्त देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वें जयंती वर्ष के चलते देश में वर्ष भर से आयोजित हो रहे कार्यक्रमों पर भी चर्चा संभव है।

गुरुवार को संघ कार्यालय सुदर्शन भवन में बैठक के दौरान सुरक्षा चाकचौबंद रही।सड़क पर पुलिस जवान तैनात थे, वहीं परिसर और भवन में स्वयंसेवकों की सुरक्षा टोलियों को जिम्मेदारी दी गई। मुख्य गेट पर रंगोली और वंदनवार लगाए गए। संघ कार्यालय के अलावा बैठक एमआर-10 स्थित एचआर ग्रीन रिसोर्ट में भी होगी। वहां तैयारियां शुरू हो गई हैं।साल भर के कार्यकाल की समीक्षा कर बनाएंगे कार्ययोजना सरकार्यवाह और सह कार्यवाह की उपस्थिति में बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार को आगामी वर्ष की कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही संघ के विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से की जा रही सेवा और अन्य गतिविधियों को लेकर जनमानस के विचार भी वरिष्ठ नेतृत्व के सामने रखे जाएंगे। कई सत्र ऐसे भी होंगे, जिनमें प्रतिनिधि पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अपनी बात रखेंगे।

Category: