तेंदू पत्ता संग्रहण दर में वृद्धि

May 02, 2017

भोपाल : मंगलवार, मई 2, 2017/ प्रतिवर्ष की भॉति वर्ष 2017 में तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य मई माह के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ हो रहा है। शासन द्वारा आमंत्रित निविदा में तेन्दूपत्ता प्राथमिक समितियों का संग्रहित होने वाला पत्ता अग्रिम निविदा में काफी ऊंची दरों पर विक्रय हो चुका है। जिससे तेन्दूपत्ता संग्राहकों एवं तेन्दूपत्ता संग्रहण कराने वाले फड मुंशियों को पिछले वर्ष की तुलना में काफी लाभ प्राप्त होने की संभावना है।

तेन्दूपत्ता संग्रहण का भुगतान 1250 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से किया जाएगा। वर्ष 2016 की तुलना में तेन्दूपत्ता सीजन 2017 की अग्रिम निविदा दरों में व्यापक वृद्धि होने से संग्राहकों को लगभग दो हजार रूपये प्रति मानक बोरा बोनस राशि प्राप्त होने की सम्भावना है। तेन्दूपत्ता सामुहिक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18 से 60 वर्ष तक की आयु के संग्राहकों को मिलेगा। फण्ड मुंशी के प्रति मानक बोरा कमीशन में भी व्यापक वृद्धि की गई है।

Category: