शिवराज के मंत्री ने पीएम मोदी को बताया सिरफिरा
भोपाल, 8 मई। मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिरफिरा करार दिया है। मंत्री ने प्रधानमंत्री को यह उपमा उनके द्वारा की गई नोटबंदी के चल दी है।
शिवराज सरकार में राजस्व मंत्री का ओहदा संभाल रहे उमा शंकर गुप्ता ने पीएम मोदी पर यह टिप्पणी की है। दबंग मंत्रियों में गिने जाने वाले उमाशंकर गुप्ता भोपाल में डीजी धन मेले से जुड़ी एक वर्क शाप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला सभी को चौंकाने वाला बड़ा फैसला था। उन्होंने कहा कि जिस दिन फैसला हुआ उस दिन भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में चल रही थी। अचानक नोटबंदी का फैसला सुना तो सभी चौंक गए। यह बताते हुए उमा शंकर गुप्ता की जुबान बेपटरी हो गई। उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला नरेंद्र मोदी जैसा सिरफरा ही ले सकता है। हालांकि गुप्ता को तुरंत ही अहसास हो गया कि वे गलत ट्रैक पर चले गए हैं। लेकिन तब तक उनका बयान मीडिया की सुर्खियां बटोरने लायक हो चुका था। बाद में गुप्ता ने मोदी की तारीफ में तमाम कसीदे कढ़े और नोटबंदी की भी जमकर तारीफ की लेकिन बात तो बिगड़ चुकी थी। उमा शंकर गुप्ता के खड़ूसपने को लेकर लोग वैसे ही उनसे खफा रहते हैं। उन्हें ऊपर वालों को यह बताने का मौका मिल गया कि गुप्ता का अपनी जुबान पर काबू नहीं है। वे जब पीएम को ऐसा बोल सकता हैं तो अन्य लोगों के बारे में किस तरह बोलते होंगे।