वैष्णो देवी की पहाड़ियों पर दो फीट बर्फ जमी
श्रीनगर। लगातार बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर में हालात नाजुक होते जा रहे हैं। समूची कश्मीर घाटी देश के अन्य हिस्सों से कट गई है। श्रीनगर-जम्मू् नेशनल हाइवे बंद हो गया है। वैष्णो देवी भवन, भैरो घाटी और त्रिकुटा पहाड़ियों पर भी जमकर बर्फबारी हुई है। त्रिकुटा पहाड़ियों पर चार से पांच फीट तक बर्फ जमी है। ट्रैक को साफ करने के लिए बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है। गुलमर्ग में 53 सेमी (करीब 2 फीट) बर्फ गिरी है।
बर्फ गिरने के कारण कश्मीर में रेल सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है। । वहीं श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बर्फ से ढंक जाने की वजह से सुबह 5 उड़ानें भी कैंसिल करनी पड़ीं। कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है। बर्फबारी के चलते हाइवे पर ट्रैफिक चालू करने में दिक्कत आ रही है। श्रीनगर और कश्मीर के 2 अन्य शहरों में रविवार रात से बर्फबारी शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक जारी रही। बनिहाल, बटोत, पटनी टॉप, जवाहर टनल इलाके में करीब 2 फीट बर्फ जमी है। समर कैपिटल श्रीनगर में 7.4 सेमी, पहलगाम में 3.5, काजीगुंड में 25.4, कोकेरनाग में 7.5 और कुपवाड़ा में 2 सेमी बर्फबारी हुई। सोमवार से माता की प्राचीन गुफा को खोल दिया गया है। जनवरी में इस प्राचीन गुफा को भक्तों के लिए खोल दिया जाता है। एक माह तक इस गुफा से भक्तों को माता के दर्शन करवाए जाते है। ठंड के मौसम में भक्तों की संख्या में कमी आ जाती है। गुलमर्ग कश्मीर घाटी की सबसे ठंडी जगह है, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि लेह पूरे राज्य का सबसे ठंडा इलाका है, वहां मिनिमम टेम्परेचर माइलस 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कारगिल टाउन में मिनिमम टेम्परेचर माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा।