वीरा राणा अब 6 महीने और एमपी की सीएस बनी रहेंगी
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 15 मार्च। वीरा राणा अब छह महीने तक और मप्र की चीफ सेकेट्री बनी रहेंगी। राज्य सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने मंजूरी देते हुए एक्सटेंशन के आदेश जारी कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले मध्यप्रदेश सरकार के लिए यह बड़ा कदम माना जा रहा है।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वीरा राणा को 6 महीने का एक्सटेंशन मिला है। बता दें कि गुरुवार को ही उनका कार्यकाल बढ़ाने पर राज्य कैबिनेट में सहमति बन गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर सहमति देते हुए आदेश जारी कर दिया है। वीरा राणा का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा था। वह 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। 31 मार्च को वह रिटायर हो रही हैं लेकिन अप उनकी सेवाओं को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। उनका कार्यकाल अब 30 सितंबर 2024 तक रहेगा। बता दें कि वीरा राणा राज्य की दूसरी महिला मुख्य सचिव हैं।