वीडी शर्मा की टीम का ऐलान जल्द, युवाओं को मिलेगा ज्यादा मौका
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 27 जुलाई। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की टीम की घोषणा बहुत जल्द होने जा रही है। नयी टीम में युवाओं को ज्यादा मौका मिल सकता है। प्रदेश अध्यक्ष इस बात के संकेत भी दे चुके है, लेकिन पार्टी के कद्दावर वरिष्ठ नेताओं को संतुष्ट करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
वीडी शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती नयी टीम के गठन को लेकर है....बीजेपी की प्रदेश की सत्ता में वापसी के बाद यह चुनौती ज्यादा कठिन हो गयी है.. विष्णुदत्त शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये जाने के बाद नयी टीम के गठन को लेकर चर्चा मंथन का दौर कई दिनों से चल रहा है...विष्णुदत्त शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी में शुभ समाचार मिलने शुरू हुए...पहले बीजेपी ने सत्ता में वापसी की...इसके बाद एक एक करके कांग्रेस के तीन विधायकों को तोड़ने में सफल हुई...साथ ही राज्यसभा में पार्टी ने दो सीटें पर कब्जा भी जमा लिया...लेकिन वीडी शर्मा की नयी टीम का गठन चुनौती बना हुआ है...प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के बीच में चर्चा मंथन के कई दौर हो चुके है...फिलहाल पार्टी ने नयी टीम के नामों पर सहमति नहीं बन पायी है...हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही नयी टीम की घोषणा कर जायेगी... प्रदेश के कुछ जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के मामले में यह बात जरूर सामने आयी थी कि अब पार्टी युवाओं को आगे लाना चाहती है...तमाम विरोध के बाबजूद युवाओं को जिले की कमान सौंपी गयी...अब नयी टीम में भी यही कयास लगाये जा रहे है कि प्रदेश बीजेपी में युवाओं को ज्यादा मौका मिलेगा...लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कैसे नजरअंदाज किया जायेगा...और यदि किया जाता है तो फिर उनकी पार्टी में क्या भूमिका होगी।