विजयपुर से रावत और बुधनी से रमाकांत भार्गव होंगे भाजपा प्रत्याशी
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 19 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। विजयपुर सीट से रामनिवास रावत और बुधनी सीट से रमाकांत भार्गव प्रत्याशी होंगे। दोनों सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दोनों जगह मतदान 13 नवंबर को होगा।
विजयपुर सीट खुद रामनिवास रावत के कांग्रेस और उसकी विधायकी छोड़कर भाजपा में आ जाने के कारण इस्तीफा देने से खाली हुई है तो बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से सांसद निर्वाचित होकर केंद्र में मंत्री बन जाने के कारण खाली हुई है। विजयपुर सीट से रामनिवास रावत को प्रत्याशी बनाया जाना तय था लेकिन बुधनी से पांच नामों का पैनल था। प्रदेश चुनाव समिति ने इसे सर्वसमत्ति से मोहर लगाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा है। इनमें विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव के साथ शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह का भी नाम था। केंद्रीय समिति ने अंततः भार्गव के नाम पर मंजूरी दी है। भार्गव शिवराज के बेहद करीबी माने जाते हैं। विदिशा लोकसभा सीट से वह सांसद भी रहे हैं। पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति ने भार्गव का नाम पैनल में पहले नंबर पर भेजा था। दूसरे नंबर पर शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम पैनल में केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के लिए घोषित प्रत्याशियों को बधाई दी है। शिवराज ने लिखा कि केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए रमाकांत भार्गव और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए रामनिवास रावत को प्रत्याशी घोषित करने पर हार्दिक बधाई। पार्टी ने जो विश्वास आप पर जताया है, उसे पूर्ण कर विजयी हों, मेरी शुभकामनाएं।
बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन पहले और दूसरे दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि श्योपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 2 विजयपुर और सीहोर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 156 बुधनी में उप निर्वाचन के लिए नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन भी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। नाम-निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। वहीं नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।