विकास के लिए खेती के साथ उद्योग भी जरूरी -शिवराज

Oct 20, 2016

धार, 20 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उद्योग एवं खेती दोनों ही प्रदेश के विकास के लिए जरूरी है। खेती के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को उद्योगों में रोजगार मिल सकेगा। खेत से होने वाले उत्पाद का अच्छा मूल्य किसानों को मिल सके, इसके लिये उद्योग भी जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज धार जिले के बदनावर में सुजलान पवन ऊर्जा रोटर ब्लेड उत्पादन कंपनी का शुभारंभ कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'मेक इन इण्डिया' कार्यक्रम में सुजलान कंपनी की यह निर्माण इकाई मील का पत्थर साबित होगी। सुजलान कंपनी के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक श्री तुलसी तांती को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनके प्रयास से यह उद्योग जल्द ही खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि जिले के 450 युवा को इसमें प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है एवं और भी युवाओं को इस निर्माण इकाई में रोजगार मिल सकेगा। श्री चौहान ने कहा कि उद्योग को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेंगी। नर्मदा का पानी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिये भी उपलब्ध रहेगा।

इस अवसर पर उद्योग, रोजगार एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, धार जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर और विधायक सर्वश्री भँवरसिंह शेखावत, मुकेश पडिया, श्री मनोहर ऊँटवाल, अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Category: