विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा करेगा पाकिस्तान

Feb 28, 2019

खरी खरी डेस्क

नई दिल्ली, 28 फरवरी। पाकिस्तान की हिरासत में कैद भारतीय एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के लिए पाकिस्तान तैयार हो गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश की  संसद के संयुक्त सत्र में आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत की वायुसेना का एक पाइलेट हमारी कैद में है उसमें हम कल  रिहा करेंगे। संसद में इमरान खान ने कहा है कि हम शांति की पहल (Gesture of Peace) पर अमल करते हुए ऐसा कर रहे हैं।

भारत की ओर से बढ़ते दबाव के चलते पाकिस्तान को यह फैसला करना पड़ा है। पहले पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा था कि वे अभिनंदन को छोड़ सकते हैं लेकिन शर्त है कि भारत इसके लिए बातचीत की पहल करे। पाकिस्तान की इस शर्त के बाद भारत ने एक बार  फिर रिहाई के लिए दबाव बनाया लेकिन पाकिस्तान की कोई शर्त नहीं मानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक कहा कि आज शाम तक पाकिस्तान को अभिनंदन की रिहाई की घोषणा कर देनी चाहिए। इसके बाद पाकिस्तानी संसद में इमरान खान ने अभिनंदन की रिहाई की घोषणा की। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सरकार और सेना के अधिकारी अभिनंदन को सड़क मार्ग से बाघा बार्डर तक छोड़ने आएंगे।

अभिनंदन की रिहाई की घोषणा के बाद पूरे देश में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने इसका स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी समय वैज्ञानिकों के एक समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि एक पाइलेट प्रोजेक्ट पूरा हो गया। उनके इस कथन के कई अर्थ लगाए जा रहे हैं।