देश में लोकतंत्र का महापर्व- लोकसभा चुनावों की घोषणा, नतीजे 4 जून को

Mar 16, 2024

खरी खरी संवाददाता

नई दिल्ली, 16 मार्च। देश में नई लोकसभा के गठन के लिए लोकतंत्र के महापर्व यानि आम चुनावों की घोषणा कर दी गई है। वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक सात चरणों में होगी और नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे। लोकसभा के साथ ही चार राज्यों के विधानसभा चुनावों तथा 13 विभिन्न राज्यों की 26 विधानसभा सीटों के उपचुनावों की भी तारीखें घोषित की गई हैं। चुनावों के पहले चरण की अधिसूचना 20 मार्च को और आखिरी चरण की अधिसूचना 27 मई जारी होगी लेकिन आदर्श आचार संहिता चुनावों की घोषणा के साथ ही लागू कर दी गई है। इसके साथ ही लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया जो नई लोकसभा के गठन तक 80 दिन चलेगा।

चुनाव के सात चरण

निर्वाचन आयोग द्वारा बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावों की घोषणा करते हुए बताया कि 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। चुनावों के लिए पहले चरण की अधिसूचना 20 मई को जारी होगी। इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए नामांकन 27 मार्च तक होंगे और वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 28 सीटों पर चुनाव होंगे। दूसरे चरण की अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी। नामांकन 4 अप्रैल तक होंगे और वोटिंग 28 अप्रैल को होगी। तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर चुनाव होंगे। चुनाव की अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी। नामांकन 19 अप्रैल तक और वोटिंग 7 मई को होगी। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर चुनाव होंगे। इस चरण के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी। नामांकन 25 अप्रैल तक होंगे और वोटिंग 13 मई को होगी। पांचवे चरण के लिए अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी होगी। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी। नामांकन 3 मई तक होंगे और मतदान 20 मई को होगा। छठवें चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होंगे। इस चरण के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी। नामांकन 6 मई तक भरे जाएंगे और वोटिंग 25 मई को होगी। सातवें और अंतिम चरण के लिए अधिसूचना 7 मई को जारी होगी। इस चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। नामांकन 14 मई तक भरे जाएंगे और मतदान 1 जून को होगा।

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी

निर्वाचन आयोग ने आम चुनावों के साथ चार राज्यों के विधानसभा के चुनावों की तारीखों का भी एलान किया। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक चरण में होगा जबकि उड़ीसा में विधानसभा चुनाव चार चरणों में होगा। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव 13 मई को होंगे। उड़ीसा विधानसभा के चुनाव चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे। आम चुनाव के साथ ही 13 राज्यों में विधानसभा की 26 सीटों के उप चुनावों की तारीखें भी घोषित की गई हैं। इनमें वे सीटें शामिल हैं, जहां या तो लंबे समय से सीट खाली है या सीट पर मौजूदा शख्स की मौत हो चुकी है।  विधानसभा के उप चुनाव वाले राज्य बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडू हैं।