रायपुर में कांग्रेस का महाकुंभः वर्तमान का चिंतन, भविष्य पर मंथन
खरी खरी संवाददाता
रायपुर, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी ने वर्तमान हालातों पर चिंतन और भविष्य को लेकर मंथन किया। देश भर से आए कांग्रेसियों के इस महाकुंभ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका बाड्रा सहित तमाम हस्तियां मौजूद हैं।
गौरतलब है कि 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। इसके लिए रायपुर के राज्योत्सव स्थल में 100 एकड़ जमीन में पूरी तैयारी की गई है। इसके लिए बड़े-बड़े 10 डोम लगाए गए है। यहां पर महा अधिवेशन का मुख्य मंच बहुत ही भव्य बनाया गया है। दूसरे राज्यों से आने वाले कांग्रेसियों को इतनी भव्यता की उम्मीद नहीं रही होगी, रायपुर एयरपोर्ट से अधिवेशन स्थल तक ढोल नगाड़े से नेताओं का स्वागत किया जा रहा है। बड़े ग्राउंड में एंट्री के लिए सबकी अलग-अलग व्यवस्था है। इस अधिवेशन को कांग्रेस का महाकुंभ माना जा रहा है, क्योंकि देशभर से 10 हजार से अधिक कांग्रेस नेता एक जगह जुटे हुए हैं।महा-अधिवेशन में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीति से रिटायरमेंट का इशारा कर दिया। सोनिया ने शनिवार को अपने संबोधन में कहा- भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी अब अंतिम पड़ाव पर है।सोनिया ने पहली बार पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी संभालने से लेकर अब तक आए उतार-चढ़ाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से लेकर आज तक यानी पिछले 25 सालों में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव भी रहा। उन्होंने कहा कि 2004 और 2009 में पार्टी का परफॉर्मेंस हो या फिर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का मेरा निर्णय। यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए संतोषजनक रहा। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग मिला। जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि है, वह ये कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ अब मेरी पारी समाप्त हो सकती है। ये पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है।अधिवेशन के पहले दिन बैठकों का दौर चला। सबसे पहले कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई है। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव को लेकर हुआ। कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी ने सीडब्ल्यूसी के मेंबर के चयन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया। इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सीडब्ल्यूसी के मेंबर चुन सकते हैं। वहीं, इसके बाद शाम को कांग्रेस के सब्जेक्ट कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में महाधिवेशन के मुद्दों पर चर्चा हुई है और एजेंडे तय किए गए।इस महाकुंभ में पार्टी के दिग्गजों ने जिन मुद्दों पर चर्चा की, उनका केंद्र बिंदु भविष्य का मंथन था। इसमें साल 2023 में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित अन्य कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति शामिल रही।