राजा के गढ़ राघौगढ़ में सीएम शिवराज सिंधिया की हुंकार
खरी खरी संवाददाता
गुना, 8 जुलाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सबसे बड़े रणनीतिकार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ में हुंकार भरी। राघौगढ़ में आयोजित लाड़ली बहना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं कहने आया हूं बहनों मेरी जिंदगी का मिशन और भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है अपनी बहनों की जिंदगी बदल देना, गरीब बहनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल देना।राघौगढ़ में आय़ोजित सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन बिंदु---
आज का कार्यक्रम केवल कार्यक्रम नहीं है, 10 जुलाई को आपके खाते में लाड़ली बहना का पैसा आएगा।
इतने वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही, सीएम भी यहीं से रहे, कांग्रेस ने कभी इतना पैसा महिलाओं के खाते में डाला था क्या?
पैसा तब भी था जब कांग्रेस की सरकार थी, तब बहनों को पैसा नहीं मिलता था।
गरीब बहनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल देना भाजपा और मेरा लक्ष्य है।
किसानों को पीएम मोदी जी 6000 दे रहे हैं, हमने भी तय किया कि 6000 किसानों को देंगे।
लाड़ली बहना का पैसा 1000 से 3000 तक लेकर जाऊंगा।
लाड़ली लक्ष्मी बेटी 12वीं पास कर कॉलेज जाएगी तो 12500 रुपये दूंगा।
काग्रेस की सरकार ने किसानों, गरीबों, बहनों के लिए कुछ नहीं किया।
बहनों की आंखों में मैने आंसू देखे थे, वहीं आंसू ने मुझे प्रेरित किया।
तुमने आज इस शिवराज को सगा भाई कहा है मेरी बहनों, जब तक सांस रहेगी मैं तुम्हारे जिंदगी में कोई आंच नहीं आने दूंगा।
इसलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनी है। पैसे का इंतजाम कर रहा हूं, फिर लाड़ली बहनों को 3000 रुपये तक प्रतिमाह दिया जाएगा।
एक साल में 1000 के हिसाब से 15 हजार करोड़ रुपये बहनों के खाते में जाएगा।
इसके पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना हमने बनाई। आज शिवराज सिंह चौहान का ऐलान है, जो बेटा-बेटी पढ़ाई में तेज होगा, उनका ऐडमिशन इंजिनियरिंग, मेडिकल, आईआईटी या आईआईएम में हो उनकी फिस भाजपा की सरकार भरवाएगी।
कांग्रेस ने और कमलनाथ ने क्या किया? इन्होंने सारी योजनाएं बेद कर दी। पहले बैगा, भारिया और शहरिया को 1000 रुपये दिये जाते थे वो भी उन्होंने बंद कर दी।
12वीं में जो बच्चे 70% लाएंगे उन्हें लैपटॉप दूंगा।
प्रसूति सहायता योजना में गरीब गर्भवती बहनों को 16,000 दिये जाते हैं।
कांग्रेस ने सारी योजनाएं एक एक करके बंद कर दी, तीर्थ यात्रा भी कांग्रेस ने बंद कर दी।
अब हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करेंगे बुजुर्ग।
सरकारी नौकरियों में 1 लाख भर्ती 5 अगस्त कर पूरी हो जाएगी, फिर 50 हजार भर्ती होगी।
अपना रोजगार स्थापित करने के लिए स्वरोजगार का लोन दिया जाएगा।
युवाओं को काम सीखने के दौरान 8000 स्टाइपेंड मिलेंगे।
मध्य प्रदेश में सभी जगहों पर दारू के अहाते बंद करवा दिये गए हैं।
हम बहनों, गरीबों, किसानों के हक में फैसला ले रहे हैं जिससे कांग्रेस को तकलीफ है।
12वीं में जो बेटे-बेटी सबसे अधिक नंबर लाए हैं उन्हें स्कूटी दिये जाएंगे।
विकास और जनता के कल्याण की इतनी योजनाएं हैं कि गिनते गिनते दिन निकल जाएगा।
कांग्रेस में न सड़क, न बिजली, न पानी। कांग्रेस में केवल अंधेरा था।
गुना जिले में अकेले हमने राघौगढ़ विधानसभा में 1317 किमी सड़के बनाई।
राघौगढ़ में सीएम साईज स्कूल प्राईवेट स्कूल से अच्छे रहेंगे। यहां पर लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, भव्य बिल्डिंग, खेल का मैदान होगा। आस पास के गांव के बच्चों के लिए बस की सुविधा होगी। दिल्ली और मुंबई में बैठकर भी शिक्षक पढाएंगे।
आज राघौगढ़ विधानसभा में 64,300 परिवारों को नि:शुल्क राशन मिल रहा है।
जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत उन्हें फ्री में प्लॉट देंगे।
राघौगढ़ विधानसभा में अभी 22,700 लाड़ली लक्ष्मी है।
आज राघौगढ़ विधानसभा में 67,253 बहनें लाड़ली बहना हैं। जो छूट गईं हैं उन्हें फिर से जोड़ा जाएगा।
10 जुलाई को दोपहर 1 बजे इंदौर से मैं पैसा डालूंगा। गांव-शहर में लाड़ली बहना कार्यक्रम होंगे।
21 साल तक की बहनों को ये पैसा दिया जाएगा।
हमने लाड़ली बहना योजना में शर्त डाली थी चार पहिया वाहन वालों को 1000 नहीं मिलेगा लेकिन अब ट्रैक्टर वाले किसान जिनकी 5 एकड़ जमीन है, उनके घर की महिलाओं को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।
62,700 परिवारों को किसान सम्मान निधि मिल रही है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ 62,300 किसानों को मिल रहा है।
ब्याज माफी की योजना में भी किसानों के खाते में पैसे डाले गए हैं।
मोदी जी के नेतृत्व में आज एक गौरवशाली, वैभवशाली भारत का निर्माण हो रहा है।