यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में अतीक अहमद का फरार बेटा अशद मारा गया

Apr 13, 2023

खरी खरी संवाददाता

लखनऊ, 13 अप्रैल। उत्तर प्रदेश की पुलिस  ने आतंक का पर्याय कहे जाने वाले माफिया अतीक अहमद के बेटे और कई आपराधिक मामलों के आरोपी अशद को मुठभेड़ में मार गिराया। अशद बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था। इस हत्याकांड का शूटर गुलाम भी इस मुठभेड़ में मारा गया।

यूपी के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में फ़रार आरोपी अशद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनका एनकाउंटर झांसी में किया गया। एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।इस एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। दोनों के पास से विदेशी कई हथियार बरामद किए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की सराहना की है। वहीं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी मुख्यमंत्री को दी है। हालांकि इस एनकाउंटर के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई गई है। इस पूरे मामले मुख्यमंत्री के सामने रिपोर्ट रखी गई है। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अशद फरार चल रहा था।