युवक कांग्रेस का भोपाल में प्रदर्शन, आंसू गैस और वाटर कैनन से रोका पुलिस ने

Aug 30, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 30 अगस्त। बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक, परीक्षाओं में गड़बड़ी जैसे युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस ने प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया। सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिन्हें बाद में दूरदराज वाले थानों तक लेजाकर छोड़ दिया। युवक कांग्रेस के प्रदर्शन के कारण राजधानी के बड़े हिस्से में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस को कई मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्ट करना पड़ा।

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बहुत दिनों बाद इतनी अधिक संख्या में और इतने जोश के साथ सड़क पर उतरते देखा गया। . प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कर रहे थे। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया। प्रदेश युवा कांग्रेस के क्या हुआ तेरा वादा अभियान के समापन के तहत राजधानी भोपाल में प्रदर्शन औऱ लाखों पोस्टकार्ड सीएम को सौंपने का कार्यक्रम आय़ोजित किया गया था। युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोक लिया। साढ़े 4 लाख से 5 लाख पोस्टकार्ड लेकर सीएम हाउस की तरफ जाने वाले प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने रोशनपुरा चौराहे पर 7 लेयर की बैरिकेडिंग की थी। प्रदर्शनकारियों के पहली बैरीकेडिंग तोड़ते ही पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ना शुरू कर दिया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी चलाए और हल्का लाठीचार्ज भी किया जिसमें कई कार्यकर्ता को चोट भी आई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बेरिकेड पर चढ़ गए पुलिस ने वाटर कैनन चलाया पानी के प्रेशर से पटवारी नीचे गिर गए जिससे उनको चोट भी आई। कांग्रेस नेताओं समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले मप्र युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता के हितों के पांच प्रमुख मुद्दे हैं जिनको लेकर हम सरकार से सवाल पूछना चाहते हैं कि "क्या हुआ तेरा वादा" पहला युवाओं को ढाई लाख नौकरी कब मिलेंगी ? सरकार ने चुनावों में युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी लेकर आजतक नौकरी नहीं मिली वहीं दूसरा 1.3 करोड़ आवास बहनों को कब मिलेंगे? सरकार ने मध्यप्रदेश  की हितग्राही बहनों को आवास देने का वादा किया था लेकिन आज तक आवास नहीं मिले तीसरी सरकारी नौकरी की परीक्षा फार्म फीस कब माफ होगी वहीं चौथा नर्सिंग घोटाले के आरोपीयों की गिरफ्तारी कब होगी पांचवां देश के अन्नदाताओं किसान को एमएसपी ( MSP ) कब मिलेंगी।

Category: