मोदी के परिवार के सवाल पर लालू यादव को भाजपा नेताओं का करारा जवाब
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 4 मार्च। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परिवारवाद के नाम पर हमला करना सियासी रूप से मंहगा पड़ गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एमपी के सीएम मोहन यादव, यूपी के सीएम योगी सहित भाजपा के देश भर के तमाम नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बायो में नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिख लिया है।
राजद नेता लालू प्रसाद ने रविवार को एक रैली में परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानंमत्री मोदी हिंदू नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी मां के निधन पर भी हिंदुओं की तरह बाल नहीं कटवाए... मुंडन नहीं कराया। उनका कोई परिवार नहीं है, उनके कोई बच्चे नहीं हैं और वे ज्यादा बच्चों वाले परिवार पर वंशवाद का आरोप लगाते हैं। लालू के इस आरोप के जवाब में भाजपा नेताओं ने मोदी के परिवार का रणनीतिक अभियान छेड़ दिया। भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर खुद को मोदी का परिवार बताते हुए लालू के आरोप का करारा जवाब दिया है।
पीएम ने तेलंगाना में दिया जवाब
उधर लालू प्रसाद यादव के आरोपों पर पीएम मोदी ने तेलंगाना की जनसभा में परोक्ष रूप से जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि 'भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में डूबे विपक्षी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। जिनका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत ही मेरा परिवार है।'
एमपी के नेताओं ने भी बायो बदला
मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं ने भी पार्टी की रणनीति के तहत अपने सोशल मीडिया के बायो में बदलाव करते हुए मोदी का परिवार शब्द जोड़ लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक्स पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार जोड़ लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की रैली में कहा था कि पूरा देश मेरा परिवार है। इसके बाद एमपी के बीजेपी के नेताओं ने अपने बायो बदल लिए है। सीएम मोहन यादव ने नाम के बाद मैं हूं मोदी का परिवार लिख लिया है। इसके साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ऐसा कर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी बायो में नाम बदलकर मैं हूं मोदी का परिवार कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन जब शुरू होता है तो वह कहते हैं कि मेरे परिवारजनों। प्रधानमंत्री ने पूरे देश को अपना परिवार माना है। उन्होंने कहा कि लालू यादव से लेकर जो अपने ही परिवार में समाहित पार्टियां हैं, उनके मन में केवल अपना परिवार है। मोदी जी के मन में पूरा देश एक परिवार है। मेरा परिवार यह कैंपेन भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश के अंदर किया है।