मोदी के तीन मंत्रियों ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से की भेंट

Jun 08, 2019

खरी खरी संवाददाता 

नई दिल्ली 8 जून। नई सरकार के कार्यकाल का पहला संसद सत्र ठीक से चले और नए वित्तीय साल का पहला बजट आसानी से पास हो जाए, इसके लिए मोदी के तीन मंत्रियों में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की।

मोदी सरकार में मंत्री नरेंद्र तोमर और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। दोनों नेता विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं। दरअसल, मोदी सरकार संसद के पहले सत्र में तीन तलाक पर रोक का बिल पास कराना चाहती है। मोदी सरकार ने इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। इसी क्रम में मोदी सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। संसद के पहले सत्र में 10 अध्यादेश को कानून में बदलने के योजना पर मोदी सरकार काम कर रही है। इससे पहले प्रह्लाद जोशी ने राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी।