मोदी की गारंटी सिर्फ भाजपा के वोटरों के लिए नहीं, सबके लिए हैः वीडी

Jan 08, 2024

खरी खरी संवाददाता

कटनी, 8 फरवरी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा है कि मोदी की गारंटी सिर्फ उन लोगों के लिए नहीं है जो भाजपा को वोट देते हैं, बल्कि उनकी गारंटी देश के हर व्यक्ति के लिए है। उनकी गारंटी बिना किसी भेदभाव के, हर समाज, हर वर्ग और हर व्यक्ति के लिए है, सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

भाजपा अध्यक्ष अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो के मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के पडुआ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वीडी शर्मा ने इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ने एवं उपस्थित जनसमुदाय से संवाद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार भी जताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा आज प्रधानमंत्री की गारंटी वाली गाड़ी पडुआ पंचायत में आई है। ऐसे लोगों को भी आज विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है, जिन्हें पहले नहीं जोड़ा गया था। हेल्थ की दृष्टि से उनका चेकअप भी हो रहा है। यह गाड़ी हर दिन दो ग्राम पंचायतों में पहुंचती है और इस गाड़ी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गांव-गांव पहुंच रहे हैं। चाहे गरीब कल्याण अन्न योजना हो, उज्जवला योजना हो, आयुष्मान भारत योजना हो, इस गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार बनी, तो उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों की सरकार है। एक गरीब मां का बेटा जब प्रधानमंत्री बनता है, तो उसे पता होता है कि एक गरीब मां की तकलीफें क्या होती हैं? गांवों में किस तरह से गरीब माताएं धुएं और पसीने से जूझते हुए पूरे परिवार के लिए खाना बनाती हैं। आजादी के 75 वर्षों में अनेक सरकारें रहीं, लेकिन किसी ने भी इन गरीब माताओं का दर्द नहीं समझा। उस समय गैस कनेक्शन मिलना बड़ी बात थी। विधायक और सांसद कनेक्शन के लिए कूपन देते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर ये गैस कनेक्शन वीआईपी लोगों के लिए ही हैं, तो मेरे लिए मेरी गरीब माता-बहनें ही वीआईपी हैं। उन्होंने उज्जवला योजना लागू की और फ्री में गैस कनेक्शन देने का काम शुरू किया। वीडी शर्मा ने कहा कि जिले में 92 प्रतिशत परिवारों में गैस कनेक्शन मिल गया है। जिन्हें नहीं मिला है, वो इस शिविर में भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 सालों में से 55 सालों तक कांग्रेस ने राज किया। लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने कभी यह नहीं सोचा कि गांव का अगर कोई गरीब व्यक्ति बीमार हो जाए और डॉक्टर कहे कि ऑपरेशन पर 50 हजार रुपये का खर्च आएगा, तो वो व्यक्ति क्या करेगा? पैसे के अभाव में वह व्यक्ति बिना इलाज के ही रह जाता था। उनमें से कुछ लोग ठीक हो जाते थे और किसी का जीवन चला जाता था। प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया कि देश में कोई गरीब पैसे न होने के कारण इलाज से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना लागू की, जो हर हितग्राही को साल में पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का अधिकार देती है, यह मोदी की गारंटी है।

Category: