मुख्यमंत्री का कटनी में बहनों की जिंदगी बदलने का वायदा

Jul 27, 2023

खरी खरी संवाददाता

कटनी, 27 जुलाई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार ने बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान हाथ में लिया है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम बेटे-बेटे बेटियों की जिंदगी बदलने का अभियान चला रहे हैं। किसानों के हित के लिए अनेक कदम हमारी केंद्र और राज्य सरकारों ने उठाए हैं, योजनाएं लागू की हैं। लेकिन आप बताएं, अगर कांग्रेस आ गई तो क्या ये योजनाएं चालू रहेंगी? ये सभी योजनाएं चलती रहें और जिंदगी बदलने का अभियान जारी रहे, इसके लिए आप अपने इस भैया को, बेटे-बेटी अपने मामा को और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग मोदी जी एवं भाजपा को जिताने का संकल्प लें।

मुख्यमंत्री ने यह बात कटनी के बड़ागांव में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री कहा कि बड़ागांव में इतना बड़ा आयोजन संभवतः पहली बार हो रहा है। आप सभी बहनें घंटों यहां बैठकर मेरी प्रतीक्षा कर रही हैं, जनदर्शन कार्यक्रम में जिस तरह मेरा स्वागत किया है, जितने फूल बरसाए हैं उससे मैं अभिभूत हूं। आज मैं भी यह संकल्प लेता हूं कि अपनी बहनों की राह में  कभी कांटे नहीं आने दूंगा। श्री चौहान ने कहा कि मान-प्रतिष्ठा बढ़े, मन में आत्मविश्वास रहे, इसके लिए पास में पैसा होना बहुत जरूरी है। इसी को देखते हुए हमारी सरकार ने अपना खजाना बहनों और किसानों की तरफ मोड़ दिया है। श्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना सिर्फ योजना नहीं है, बल्कि यह उनकी जिंदगी बदलने का अभियान है। उन्होंने कहा कि अभी हमने कक्षा 12 वीं मेधावी बच्चों के खातों में लेपटॉप के 25 हजार रुपये डाले हैं। हम स्कूल में टॉप करने वाले बेटे-बेटियों को स्कूटी और स्कूटर देंगे। हम गांव से आने वाले बच्चों को साइकिल की राशि दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटे-बेटियों की पढ़ाई में पैसे की कमी बाधा नहीं बनेगी। वो जिस संस्थान में भी एडमिशन लें, उनकी फीस सरकार भरेगी। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार बीमार पड़ने पर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा रही है, पांच किलो अनाज मुफ्त दे रही है। जितना पैसा लोगों की भलाई पर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार खर्च कर रही है, क्या कभी कांग्रेस कर सकती है? उन्होंने कहा कि हम सब एक परिवार की तरह हैं और आने वाले चुनाव में आप इस परिवार का साथ दें।

Category: