मां-बेटी से हाईवे पर गैंगरेप, 3 आरोपियों की हुई पहचान
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एनएच-91 के करीब एक मां और उसकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। घटना कोतवाली देहात इलाके के पास हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुई। महिला का परिवार नोएडा से शाहजहांपुर जा रहा था। रास्ते में डकैतों ने उनकी कार रोककर परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद हथियारों के बल पर लूट और गैंगरेप को अंजाम दिया। अब तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
डीजीपी जावीद अहमद ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि पीड़ितों ने 3 आरोपियों को आईडेंटिफाई किया है। इनमें बब्लू, नरेश, रईस शामिल हैं।
पीड़ित परिवार ने बताया, 'एनएच-91 पर दोस्तपुर गांव के पास डकैतों ने सड़क पर एक लोहे की रॉड को फेंक दिया था।' हमें लगा कि कार का एक्सेल टूट गया है, इसलिए कार को सड़क किनारे रोक लिया। तभी झाड़ियों से करीब एक दर्जन हथियारबंद डकैत बाहर निकल आए। ये लोग परिवार को कार समेत हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए और बंधक बनाकर मौजूद कैश, लाखों रुपए का सामान और महिलाओं के जेवर लूट लिए।
महिला और उसकी बड़ी बेटी से गैंगरेप किया। कार में एक महिला उसकी दो बेटियां और परिवार के तीन पुरुष मौजूद थे।
एसएसपी-एसपी सस्पेंड
गैंगरेप मामले में अब तक 7 पुलिस अफसरों को सस्पेंड किया जा चुका है। जिन अफसरों को सस्पेंड किया गया है उनमें एसएसपी वैभव कृष्ण, सिटी एसपी और थानों के एसएचओ शामिल हैं। बुलंदशहर के डीएम एके सिंह ने पीड़ितों को 50 हजार रुपए मुअावजा देने की बात कही है।
सीएम अखिलेश यादव ने बुलंदशहर एसएसपी को 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है।
परिवार ने पुलिस को दी सूचना
उनके जाने के बाद डरे-सहमे परिवार ने बुलंंदशहर थाना देहात में जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी। वारदात की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे एसएसपी और डीआईजी मेरठ ने पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज कराई और गैंगरेप पीड़ित महिलाओं का मेडिकल कराया।
तेरहवीं में शामिल होने जा रहा था परिवार
वारदात का शिकार परिवार नोएडा में नौकरीपेशा है और मूलत: शाहजहांंपुर का निवासी है। पूरा परिवार तेरहवीं में शामिल होने जा रहा था।
कोतवाल सस्पेंड
एसएसपी वैभव कृष्ण ने इस वारदात के बाद देहात कोतवाल रामसेन को सस्पेंड कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाला गैंग घुमंतू आदिवासी जाति का हो सकता है। इस मामले में यूपी एसटीएफ की मदद ली जा रही है। यूपी एसटीएफ की टीम बुलंदशहर पहुंच चुकी है और आला अधिकारियों से साथ बैठक चल रही है।
अपोजिशन ने साधा निशाना
यूपी बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा, 'अगर मीडिया ने इस घटना को न उजागर किया होता तो यह घटना भी सरकार छिपा चुकी होती। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, 'घटना बहुत शॉकिंग है। यूपी सरकार जहां अपने प्रचारों में महिला सुरक्षा की बात करती है, यह घटना उसकी पोल खोल रही है।'
जोशी ने ये भी कहा, 'इस सरकार में न तो अपराधी डरते हैं न ही पुलिस कोई उन पर कार्रवाई कर पाती है। यहां थाने तो गुंडे चला रहे हैं। सरकार पूरी तरह से फेल हैं। अपराधियों को पकड़कर उन पर अब तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।'
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने घटना को अमानवीय बताया है। उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज है।