महाराष्ट्र में भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस का सीएम बनना लगभग तय
खरी खरी संवाददाता
मुंबई, 26 नवंबर। भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र के नए सीएम हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन में सबसे अधिक सीटें बीजेपी जीतकर आई है। इसलिए सीएम पद पर उसका दावा मजबूत है। गठबंधन के दूसरे घटक एनसीपी (अजित) ने भी भाजपा का सीएम बनाए जाने पर सहमति जताई है।
महाराष्ट्र की जंग महायुति ने जीत ली है, अब तय करना है कि मुखिया की कुर्सी पर कौन बैठेगा. महाराष्ट्र में बैठकों का दौर जारी है। मुख्यमंत्री पद पर एकमत होने के लिए बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजित पवार के बीच बातचीत चल रही है। महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं,।अजित पवार भी फडणवीस के समर्थन में माने जा रहे हैंष अब एकनाथ शिंदे को मनाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में BJP ने शिंदे को 'ना' कहने का मन बना लिया है. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर आई है। बीजेपी को 132 सीटें मिली हैं. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 सीटें मिली हैं और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं।।