मप्र से कांग्रेस के 10 प्रत्याशियों की पहली सूची में तीन विधायक भी शामिल

Mar 12, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 12 मार्च। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मप्र की 29 में से 10 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें कोई भी बहुत चौंकाने वाला नाम नहीं है। सांसद नकुल नाथ एक बार फिर छिंदवाड़ा से प्रत्याशी बनाए गए हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार न बनने पर अपना मुंह काला करने का बयान देने वाल विधायक फूल सिंह बरैया को भिंड से प्रत्याशी बनाया गया है। इस लिस्ट में एक भी महिला का नाम नहीं है। सिर्फ छिंदवाड़ा और बैतूल के प्रत्याशी रिपीट किए गए हैं, शेष आठ सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं।

कांग्रेस की लोकसभा के लिए दूसरी सूची मंगलवार की शाम जारी की गई। मध्यप्रदेश के लिहाज से यह पहली लिस्ट है क्योंकि इसके पहले की सूचीमें मध्यप्रदेश से एक भी नाम नहीं था। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश की 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। भिंड से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ से- पंकज अहिरवार, सतना से- सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी से-कमलेश्वर पटेल, मंडला से-ओंकार सिंह मरकाम, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, देवास से - राजेंद्र मालवीय, धार से-राधेश्याम मुवेल, खरगोन से - पोरलाल खरते और बैतूल से -रामू टेकाम प्रत्याशी बनाए गए हैं। कांग्रेस ने प्रदेश की 29 में से एक सीट खजुराहो बंटवारे में समाजवादी पार्टी को दे दी है। शेष 28 मे से 10 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा हो गई। अभी 18 सीटों पर  प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है। कांग्रेस की इस सूची में एक वर्तमान सांसद नकुल नाथ, तीन वर्तमान विधायक फूल सिंह बरैया- भांडेर, सिद्धार्थ कुशवाह-सतना, ओंकार सिंह मरकाम-डिंडोरी भी प्रत्याशी बनाए गए हैं।

भाजपा अपनी पहली ही सूची में 24 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। इसमें शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं। कांग्रेस इन दमदार प्रत्याशियों से मुकाबला करने के लिए बहुत कवायद के बाद नाम फाइनल करेगी।

Category: