मप्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए तीन फीसदी बढ़ाया

Jun 04, 2019

खरी खरी संंवाददाता

भोपाल 4 जून। मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की बड़ी सौगात देते हुए उनके महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है। करीब 11 लाख कर्मचारियों और पेंसनर्श को इसका सीधा फायदा होगा। यह फैसला मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। कैबिनेट की बैठक के बाद जंनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि तीन फीसदी डीए बढ़ाने से राज्य कर्मचारियों का डीए केंद्र के समान हो जाएगा। इससे सरकार पर एक हजार 647 करोड़ रुपए का सालाना अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। मई से बढ़े हुए डीए का नकद भुगतान होगा। एक अन्य फैसले में  छतरपुर की हीरा खदान को नीलाम करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई। यह तय किया गया कि पहली नीलामी मध्य प्रदेश में होगी। सरकार का अनुमान है कि खदान से 60 हजार करोड़ रुपए का हीरा निकल सकता है। इस खदान को पहले रियो टिंटो कंपनी संचालित कर रही थी, लेकिन वो छोड़कर चली गई। तब से खदान बंद पड़ी थी। इसे नीलाम करने की कोशिशों भी हुई लेकिन यह परवान नहीं चढ़ी। बैठक में बताया कि खदान में अनुमानित साठ हजार करोड़ रुपए का 342 लाख कैरेट हीरा हो सकता है। खदान नीलाम करने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला जाएगा।

Category: