मप्र में न्याय यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ने राजगढ़ में किसानों से की खाट पंचायत

Mar 04, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 4 मार्च। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के मध्यप्रदेश में तीसरे दिन राजगढ़ जिले में खाट पंचायत आयोजित की गई। प्रदेश भर से बुलाए गए करीब 200 किसानों की इस पंचायत में राहुल गांधी ने खाट पर बैठकर किसानों की समस्याएं सुनीं और उनसे चर्चा की।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा ने 2 मार्च को मुरैना जिले की सीमा से मध्यप्रदेश में प्रवेश किया। वे उसी शाम ग्वालियर पहुंच गए। दूसरे दिन यात्रा शिवपुरी जिले में पहुंच गई। दूसरे दिन दोपहर तक यात्रा अपने पूर्व निर्धारित शिड्यूल के अनुसार चलती रही। दोपहर बाद राहुल गांधी इंडिया गठबंधन की पटना में आयोजित रैली में शामिल होने चले गए। तीसरे दिन सोमवार को राहुल वापस आ गए और यात्रा अपने तय शिड़्यूल के अनुसार चलने लगी। तीसरे दिन यात्रा सुबह 8.30 बजे गुना जिले के म्याना से शुरू हुई। सुबह 9.30 बजे गुना के हनुमान चौराहा से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो हुआ। सुबह 11 बजे रुठियाई में स्वागत हुआ। दोपहर 12.30 बजे राघौगढ़ में साड़ा कॉलोनी से नए बस स्टैंड तक रोड शो आय़ोजित किया गया। इसके बाद जेपी यूनिवर्सिटी राघौगढ़ में यात्रा का लंच हुआ। दोपहर 2 बजे बीनागंज में स्वागत समारोह और शाम 5 बजे ब्यावरा के पीपल चौराहे पर आमसभा हुई। शाम 6 बजे राजगढ़ के शेरपुरा गांव में राहुल गांधी का किसानों के साथ संवाद करने का कार्यक्रम रखा गया, इसके लिए खेत में खाट बिछाई गईं। राहुल गांधी ने खाट पर बैठकर किसानों की समस्याईं सुनीं। इस पंचायत में शामिल होने के लिए किसानों को पास दिए गए थे। करीब दो सौ किसान पंचायत में शामिल हो सके। राहुल गांधी ने एमएसपी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लेकर किसानों से चर्चा की। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से किसान इस पंचायत में पहुंचे, जिन्होंने खाट पर बैठकर अपनी समस्याएं बताईं।

अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को नौकरियों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि पहले सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में इन युवाओं को नौकरियां मिल जाती थीं, लेकिन मोदी सरकार ने इस अवसर को भी खत्म कर दिया। शिवपुरी में एक सुरक्षाकर्मी की राइफल की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह एक इंसास राइफल है, जिसे भारतीय टैग के तहत इजरायल की सहायता से निर्मित किया जा रहा है, पहले राइफल का निर्माण आयुध कारखाने में होता था, जो अब एक बंद यूनिट है। राहुल गांधी ने जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि टैक्स व्यवस्था के तहत गरीबों की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की जेब में ट्रांसफर किया जा रहा है।