मप्र में चुनावी तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे अमित शाह

Feb 24, 2024

खरी खरी संवाददाता 

भोपाल, 24 फरवरी। भाजपा का चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मध्यप्रदेश में पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे। करीब आठ घंटे के प्रवास पर मध्यप्रदेश आ रहे अमित शाह खजुराहो, ग्वालियर, भोपाल में बैठकें लेकर करबी 13 लोकसभा सीटों की तैयारियां का हिसाब किताब करेंगे।

पहली बैठक ग्वालियर के होटल आदित्याज में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर यानी चारों लोकसभा क्षेत्र की प्रबंध समितियों की होगी। इसमें शाह ग्वालियर, मुरैना, दतिया और भिंड लोकसभा क्षेत्र के 400 कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजित खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें 2,293 बूथों की 11 सदस्यीय समितियों के 25,223 कार्यकर्ता शामिल होंगे। शाम को शाह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे और लाभार्थी परिवारों से भी संपर्क करेंगे। शाह मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर चुनावी रणनीति भी तय करेंगे। शाह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में स्थापित स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

अमित शाह प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वे मप्र की चुनावी तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे। शाह मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा करेंगे और मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के साथ 29 लोकसभा सीट जीतने का मंत्र देंगे।

Category: