मप्र पुलिस ने सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त किया : शिवराज
भोपाल, 20 दिसंबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि राज्य पुलिस ने डकैतों का उन्मूलन, नक्सलवाद का नियंत्रण और सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की उपलब्धि हासिल की है।
नवीन पुलिस मुख्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में चौहान ने शनिवार को कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था से विकास का सकारात्मक वातावरण बनता है। मध्यप्रदेश बेहतर कानून-व्यवस्था से निवेश के लिए देश में सबसे पसंदीदा राज्य बना है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों और संख्या बल का बेहतर उपयोग किया जाए। राज्य पुलिस का देश में विशिष्ट स्थान है। राज्य पुलिस ने डकैतों का उन्मूलन, नक्सलवाद का नियंत्रण और सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद जैसी चुनौती बनी हुई है जो मानवता के लिए खतरा है। देश और समाज के सामने आ रहे खतरों के प्रति सजग रहकर लगातार बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करनी होगी। पुलिस मानवीय गुणों से परिपूर्ण रहे ताकि आम लोगों को लगे कि वे उनके साथ हैं। दुष्टों के प्रति पुलिस का रवैया कठोर रहे।
गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि नवीन पुलिस मुख्यालय के सर्वसुविधायुक्त भवन से लोगों की बेहतर सेवा और कार्य किया जाए। पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष एस़ एस. लाल ने कार्पोरेशन की गतिविधियों की जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि नव-निर्मित पुलिस मुख्यालय भवन के निर्माण पर कुल लागत करीब 46 करोड़ रुपये आई है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश पुलिस का इतिहास संदर्भ का विमोचन किया। साथ ही कार्पोरेट-सोशल रेस्पांसिबिलिटी के तहत पुलिस हाउसिंग कापर्ोेरेशन द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए उपलब्ध करवाये गए करीब 25 लाख रुपये की लागत के स्वास्थ उपकरणों के दस्तावेज सौंपे।