मप्र : तीन उद्योगपतियों ने सरकार को दिए निवेश प्रस्ताव

May 04, 2015

भोपाल, 6 अप्रैल। मध्य प्रदेश में निवेश और औद्योगिकीकरण के लिए चल रही कोशिशों के क्रम में सोमवार को तीन निवेशकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उद्योग स्थापित करने के निवेश के प्रस्ताव दिए।

मुख्यमंत्री चौहान से तीन निवेशक एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्च र फाइनेंस लिमिटेड कोलकता के चेयरमैन हेमंत कनोरिया, बीपी फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर के डायरेक्टर रवि बंसल और मेसर्स पेरेन्टल ड्रग लिमिटेड मुम्बई के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद कुमार गुप्ता ने मुलाकात की।

एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्च र के कनोरिया ने सीहोर जिले में इंटिग्रेटेड इंडस्ट्रियल पार्क तथा इन्दौर के समीप स्मार्ट सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। बीपी फूड प्रोडक्ट के रवि बंसल ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की परियोजना के लिए पैकेज स्वीकृत करने का अनुरोध किया। मेसर्स पेरेन्टल ड्रग लिमिटेड के गुप्ता ने खरगोन जिले में 150 करोड़ रुपये की लागत की फार्मास्युटिकल इकाई निर्माण का प्रस्ताव दिया।

मुख्यमंत्री चौहान और निवेशकों से हुई चर्चा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित थीं। 

Category: