मप्र के मंत्रालय में भीषण आग, एक मंजिल पूरी तरह जलकर खाक

Mar 09, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 9 मार्च। मध्यप्रदेश सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय (मंत्रालय) की पुरानी बिल्डिंग में शनिवार को लगी भीषण आग से पांचवी मंजिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। चौथी और तीसरी मंजिल भी आग से प्रभावित हुई है। शनिवार को अवकाश का दिन होने के कारण बिल्डिंग मे कर्मचारी नहीं थे। इसलिए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग इतनी भीषण थी कि जिला प्रशासन को सेना की मदद लेनी पड़ी। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने घटना की जांच के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। इस मंजिल पर कुछ समय पहले तक सीएम और सीएस के दफ्तर हुआ करते थे। अब दोनों के दफ्तर नई बिल्डिंग में हैं। कांग्रेस आग का कारण भ्रष्टाचार से संबंधित फाइलें नष्ट करने की साजिश बताया है।

भोपाल में मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। तेज हवा के कारण फैली आग देखते ही देखते चौथी और पांचवीं मंजिल पर भी पहुंच गई। शनिवार सुबह 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर पांच और छह के मध्य सफाई कर रहे कर्मचारियेां ने मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शुरुआत में चार दमकलों को मौके पर आग बुझाने के लिए लगाया गया था, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से बढ़ती गई और चौथी तथा पांचवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। प्रशासन ने स्थिति बिगड़ती देख सेना की मदद मांगी। इसके बाद भोपाल नगर निगम, भेल, एयरपोर्ट अथारिटी के साथ साथ सेना की 3 ईएमई सेंटर की टीमों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। सारे बंदोवस्त के बाद भी आग पर नियंत्रण में करीब तीन घंटे लग गए। तेज हवा के कारण भी आग पर नियंत्रण में दिक्कत आ रही थी। शनिवारो को अवकाश के कारण पूरी बिल्डिंग मे कर्मचारी नहीं थे, इसलिए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन मंत्रालय की एक मंजिल जलकर पूरी तरह खाक हो गई।

     7 सदस्यीय जाँच समिति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस घटना की विस्तृत जाँच के लिये 7 सदस्यीय समिति का गठन राज्य शासन द्वारा किया गया है। समिति 3 दिन में प्रारंभिक जाँच प्रतिवेदन और 15 दिन में विस्तृत जाँच प्रतिवेदन शासन के समक्ष प्रस्तुत करेगी। जाँच समिति आग लगने के कारणों के साथ ही हानि/क्षति का आंकलन और पुरानी बिल्डिंग में आग लगने की घटना के लिये जिम्मेदार लोगों के उत्तरदायित्व का निर्धारण भी करेगी। भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिये संभावित उपायों के लिये जाँच समिति आवश्यक सुझाव भी देगी।

अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मण्डलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण डी.पी. आहूजा, एडीजी अग्नि-शमन सेवाएँ आशुतोष राय,, आयुक्त भोपाल , पवन शर्मा एवं आयुक्त पुलिस हरिनारायण चारी मिश्र सदस्य नामांकित किये गये हैं।

Category: