मध्यप्रदेश के नेताओं ने तेलंगाना और राजस्थान में संभाला चुनावी मोर्चा

Nov 22, 2023

खरी खरी डेस्क

भोपाल/हैदराबाद/जयपुर। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव का शोर परिणाम के इंतजार में एकदम शांत हो गया है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कई नेताओं ने एमपी की चिंता छोड़ राजस्थान और तेलंगाना में चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। इन नेताओं में भाजपा की ओर से सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व सीएम कमलनाथ सहित दोनों पार्टियों के कई प्रत्याशी भी शामिल हैं।

राजस्थान में कुल 200 सीट हैं और यहां 28 नवंबर को चुनाव होना है। चुनाव प्रचार 23 नबंबर की शाम समाप्त होगा। वहीं तलंगाना में 119 सीटें हैं यहां 30 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव प्रचार 28 नवंबर की शाम तक चलेगा। कांग्रेस के लिए दोनों ही राज्य महत्वपूर्ण हैं। वह राजस्थान में सत्तारूढ़ है और तेलंगाना में उसकी सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए मप्र से कांग्रेस के कई नेताओं की ड्यूटी इन दोनों राज्यों में लगाई है। कांग्रेस ने जिन नेताओं की ड्यूटी राजस्थान में चुनावी प्रचार के लिए लगाई हैं, उनमें राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के अलावा विधायक महेश परमार, कुणाल चौधरी भी शामिल हैं। पटवारी को राजस्थान के कुछ जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस विधायक महेश परमार, कुणाल चौधरी भी  राजस्थान पहुंच चुके हैं। पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष राजा बरार के साथ उनकी ड्यूटी लगी हुई है।भाजपा के लिए राजस्थान सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए सीएम शिवराज सिंह सहित कई नेताओँ को प्रचार के लिए राजस्थान भेजा गया है। लेकिन भाजपा हाईकमान ने तेलंगाना में भी एमपी के करीब दो दर्जन नेताओँ की ड्यूटी लगाई है। प्रदेश के नेता तेलंगाना की जनता को डबल इंजन की भाजपा सरकार में प्रदेश में हुए विकास की जानकारी देकर उन्हें लुभाने का काम करेंगे। इस दौरान भाजपा सरकार में अलग-अलग वर्ग के लिए जो काम हुए है, उन्हें बताया जाएगा। मध्य प्रदेश से भाजपा ने सात मंत्रियों, तीन सांसद, चार विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तेलंगाना चुनाव में जिम्मेदारी तय की है। मध्य प्रदेश भाजपा के सात मंत्रियों में डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल, कमल पटेल, विश्वास सारंग, अरविंद सिंह भदौरिया और मोहन यादव तेलंगाना जा रहे हैं। तीन सांसदों में केपी यादव, अनिल फिरोजिया और गजेंद्र सिंह पटेल एवं विधायकों में रमेश मेंदोला, रामेश्वर शर्मा, यशपाल सिंह सिसोदिया, शरदेंदु तिवारी भी तेलंगाना में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में सभाएं करेंगे। इसके अलावा इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, मप्र पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, इंदौर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक जीतू जिराती, मुकेश चौधरी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा की भी तेलंगाना में ड्यूटी लगाई गई है।

दोनों ही पार्टियों के चुनावी महारथी अब एमपी की रणनीति के आधार पर तेलंगाना और राजस्थान में भी अपनी पार्टियों की जीत के लिए दम भर रहे हैं। राजस्थान में 23 की शाम प्रचार समाप्त होने के बाद कई और नेताओं को तेलंगाना भेजने की तैयारी है।

Category: