मध्यप्रदेश के दामाद थे जनरल बिपिन रावत, शहडोल की थीं पत्नी मधुलिका
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 8 दिसंबर। तमिलनाडू के कुन्नूर में हुए सेना के हेलीकाप्टर हादसे में हमेशा के लिए खामोश हो जाने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत मध्यप्रदेश के दामाद थे। इस हादसे में उनके साथ ही विदा हो गईं उनकी पत्नी मधुलिका रावत शहडोल की थीं।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर स्थित गढ़ी में बिपिन रावत की ससुराल है। उनकी पत्नी मधुलिका रावत यही पर जन्मी और पली-बढ़ी हुई। वे स्व. कुंवर मृगेंद्र सिंह की पुत्री हैं। मृगेंद्र सिंह रीवा घराने से ताल्लुक रखते हैं। मृगेंद्र सिंह शहडोल के सोहागपुर से 1967 और 1972 में कांग्रेस से दो बार विधायक रह चुके हैं। बिपिन रावत और मधुलिका सिंह की शादी 1985 में हुई थी। जनरल रावत और मधुलिका की दो बेटी हैं। बड़ी बेटी कृतिका रावत है, जिनकी शादी मुंबई में हुई है, जबकि छोटी बेटी तारिणी अभी पढ़ाई कर रही हैं
बुधवार सुबह तमिलनाडू में हुए हेलीकाप्टर हादसे की खबर और उसमें सीडीएस रावत और पत्नी मधुलिका के होने की जानकारी के बाद पूरा सिंह परिवार ऊपर वाले से दुआएं मांगता रहा। हादसे की सूचना मिलते ही मधुलिका के मायके में हर कोई बेचैन रहा। हर पल टीवी पर मधुलिका और बिपिन रावत की सलामती की खबर तलाश रहे थे। भगवान से सबकी सलामती की प्रार्थना की जा रही थी। मधुलिका के भाई यशोवर्धन सिंह संयोग से भोपाल में थे। वे अपनी बेटी को लेकर शूटिंग चैंपियनशिप में आए थे। उन्होंने संपर्क करने पर खरी खरी संवाददाता से कहा था कि दीदी और जीजाजी हेलीकाप्टर में थे और वह क्रैश हो गया। हम सब परेशान हैं। अभी ज्यादा जानकारी भी हमको नहीं है। हम लगातार संपर्क कर रहे हैं, ताकि पुख्ता जानकारी मिल सके। आखिरकार शाम तक सीडीएस जनरल रावत और मधुलिका दोनों के निधन की सूचना की पुष्टि हुई तो सिंह परिवार गम में डूब गया। उनके भाई यशवर्धन सिंह से ने कहा कि भगवान ने हमारी प्रार्थना नहीं सुनी।